WWE के लिए साल 2020 उतार चढ़ाव वाला रहा है। साल की शुरुआत काफी ज्यादा धमाकेदार रही थी लेकिन बाद में कंपनी को रेटिंग्स के मामले में बुरी तरह संघर्ष करना पड़ा। इसके साथ ही कंपनी को इवेंट्स के आयोजन परफॉर्मेंस सेंटर और थंडरडोम में करने पड़ रहे हैं। इसके बावजूद शोज़ जारी रहे हैं और WWE ने कुछ अच्छी स्टोरीलाइन तैयार की है।
ये भी पढ़ें:- 5 बड़े सुपरस्टार्स जिनका WWE में भविष्य अभी संदेह में है
साल 2020 में WWE के कई सुपरस्टार्स बेबीफेस के रूप में सामने आए हैं वहीं कुछ स्टार्स ने हील के रूप में सबको प्रभावित किया है। इस दौरान कुछ सुपरस्टार्स के कैरेक्टर्स में बड़ा बदलाव देखने को मिला। 2020 में कई बेबीफेस सुपरस्टार्स ने किसी बड़े कारण से हील टर्न लिया है। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जो साल 2020 में विलन बने और इसके पीछे के कारणों पर भी नजर डालेंगे।
5- WWE स्टार रैंडी ऑर्टन
रैंडी ऑर्टन इस समय हील के रूप में काफी अच्छा काम कर रहे हैं। ऑर्टन ने साल की शुरुआत में बेबीफेस के रूप में काम किया था। ऐज पर रॉयल रंबल के बाद Raw के एपिसोड में रैंडी ऑर्टन ने हमला किया था और हील बने थे।
इसके पहले वो बेबीफेस के रूप में एजे स्टाइल्स के साथ दुश्मनी में थे। रॉयल रंबल में ऐज के साथ उनका छोटा सैगमेंट देखने को मिला था। Raw के अगले एपिसोड में दोनों एक साथ नजर आए थे। इस दौरान उनका रीयूनियन हुआ था लेकिन फिर ऑर्टन ने अचानक से ऐज पर हमला कर दिया।
साथ ही हील बन गए। बाद में दोनों के बीच रेसलमेनिया और बैकलैश पीपीवी में मैच देखने को मिला था। इस दौरान दोनों सुपरस्टार्स को एक-एक जीत मिली थी। ऑर्टन ने हील के रूप में काफी ज्यादा प्रभावित किया था और इसके चलते उन्हें WWE चैंपियन भी बनाया गया। अभी भी वो Raw के टॉप हील है।
ये भी पढ़ें:- 5 सुपरस्टार्स जो सभी को चौंकाते हुए WWE छोड़कर गए और वापसी करने से इनकार कर दिया