COVID-19 महामारी के पहले WWE सुपरस्टार्स के लिए एक साल में 150 से ज्यादा मैच लड़ना आम बात थी। इसके बावजूद अब लाइव इवेंट्स का आयोजन नहीं हो रहा है और ऐसे में सुपरस्टार्स के लिए 12 महीने के अंतराल में 60 से ज्यादा मुकाबले लड़ना भी मुश्किल है। इससे WWE सुपरस्टार्स को जरूर ही थोड़ा आराम मिला है।बेली, ड्रू मैकइंटायर, साशा बैंक्स और रैंडी ऑर्टन समेत कई सारे अन्य सुपरस्टार्स ने 2020 में WWE के टेलीविजन पर कमाल किया है। उन्होंने मुश्किल समय में भी लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए WWE को फायदा कराया है। खैर, इस दौरान रोंडा राउजी और ट्रिपल एच जैसे सुपरस्टार्स ने कोई मुकाबला नहीं लड़ा है। View this post on Instagram A post shared by Paul "Triple H" Levesque (@tripleh)ये भी पढ़ें:- WWE बैकस्टेज में काम करने वाले 4 सुपरस्टार्स जिन्हें आप नहीं जानते लेकिन वो वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैंइसके अलावा बेली समेत अन्य सुपरस्टार्स अगले कुछ समय तक WWE में मुख्य भूमिका निभाने वाले हैं। इसके बावजूद अन्य पार्ट-टाइम सुपरस्टार्स के लिए कुछ महीनों तक ये कहना मुश्किल है। कई सारे ऐसे सुपरस्टार्स है जो WWE से अभी रिटायर नहीं हुए हैं लेकिन उनका भविष्य फिलहाल खतरे में नजर आ रहा है।इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिनका WWE में भविष्य तय नहीं है।5- WWE दिग्गज ट्रिपल एच View this post on Instagram A post shared by Paul "Triple H" Levesque (@tripleh)ट्रिपल एच को WWE के सबसे बड़े दिग्गजों में से एक माना जाता है। वो WWE में सालों से रेसलिंग कर रहे हैं लेकिन पिछले 2-3 सालों में उन्होंने अपने किरदार को बदला है। वो WWE में बैकस्टेज ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। इसके अलावा वो NXT और NXT UK को अच्छा बनाने पर फोकस कर रहे हैं।इसके अलावा वो WWE को आगे बढ़ाने पर ध्यान दे रहे हैं। इसके चलते उन्होंने रेसलिंग करना फिलहाल बंद कर दिया है। वो अंतिम बार रैंडी ऑर्टन के खिलाफ सुपर शोडाउन 2019 में नजर आए थे। व्यस्तता के कारण कहा जा सकता है कि उनका रिंग में भविष्य संदेह में है।ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने विंस मैकमैहन द्वारा भेजे गए मैसेज को पब्लिक कर दिया