WWE SmackDown प्रीव्यू: बेहतरीन मैचों से शो में आएगा रोमांच

जैफ हार्डी और डेनियल ब्रायन
जैफ हार्डी और डेनियल ब्रायन

जैफ हार्डी (Jeff Hardy) और डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) के बीच इस हफ्ते डब्लू डब्लू ई (WWE) स्मैकडाउन (SmackDown) में एक मैच होगा जो अपने आप में आपको रोमांचित करने के लिए काफी है। इस समय कि मुश्किल स्थितियों के बीच भी WWE ने अपने काम को जारी रखा है जो काफी सराहनीय है और उसके लिए WWE बधाई की पात्र है। अब जबकि एजे स्टाइल्स (AJ Styles) रॉ (Raw) से स्मैकडाउन का हिस्सा बन चुके हैं तो ये मुमकिन है कि WWE आनेवाले हफ्तों में भी उन्हें अच्छी कहानियों का हिस्सा बनाए। इस हफ्ते भी स्टाइल्स एक मैच का हिस्सा हैं और वो भी आपको रोमांचित करने के लिए काफी है।

Ad

ये भी पढ़ें: WWE किस्से कहानियां: वो पल जब ओवन हार्ट ने अहमद जॉनसन के साथ किया था मजाक

एजे स्टाइल्स और जैफ-डेनियल के मैच के अलावा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए हो रहे टूर्नामेंट में काफी आनंद आनेवाला है। हमें ये देखना होगा कि क्या इस समय रेसलिंग कर रहे रेसलर्स में से कोई ऐसा है जो ब्रेकआउट स्टार बन सके क्योंकि इस समय कंपनी हर रेसलर को आगे बढ़ने के मौके दे रही है। इन सारी बातों के बीच आइए नजर ड़ालते हैं उन पलों पर जो शो में हो सकते हैं:

WWE में टूट जाएगी क्या दोस्तों की जोड़ी

Ad

शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) द्वारा दो हफ्ते पहले WWE स्मैकडाउन में कही गई बातें साशा बैंक्स (Sasha Banks) पर असर करने लगी हैं और इसकी एक झलक हमें पिछले हफ्ते हुए इस बैकस्टेज सैगमेंट में देखने को मिली। स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बेली (Bayley) अपनी दोस्त को रिंग में साथ लाती थीं लेकिन पिछले हफ्ते ऐसा नहीं हुआ जिसकी वजह से साशा थोड़ी नाखुश दिखीं। ये झलक हमें मैच से पहले और उसके बाद देखने को मिली जिसके बाद ये सवाल उठता है कि क्या जल्द ही द बॉस अपने ऑफिस का कार्यभार संभालेंगी? अगर ऐसा होता है तो क्या वो अपनी दोस्त और किरदार के आधार पर एम्प्लॉई बेली को सबक सिखाएंगी? इसके लिए हमें स्मैकडाउन का इंतजार करना होगा।

youtube-cover
Ad

क्या WWE हैकर कोई नई जानकारी साझा करेंगे?

Ad

WWE स्मैकडाउन में हैकर की कहानी काफी अच्छी चल रही है और इसमें दोराय नहीं कि वो सबसे अलग और बेहतरीन है। रेसलमेनिया (WrestleMania) से पहले स्मैकडाउन में मैंडी रोज़ (Mandy Rose) की वैलेंटाइन डेट को लेकर खुलासा करने वाले हैकर ने बीते दिन ही अपनी लोकेशन को अपडेट किया है जो आई एम एलोन नाम की एक जगह की तरफ इशारा करती है।

इससे हैकर शायद ये बताना चाहता है कि वो इस पूरे काम में अकेला है और WWE का कोई और आदमी उसके साथ नहीं है। ये जगह विस्कॉन्सिन में है जिसकी वजह से ये देखना होगा कि क्या परफॉर्मेंस सेंटर से दो हजार किलोमीटर दूर होकर भी ये शो में कोई इम्पैक्ट कर सकेंगे या नहीं?

WWE की फायर एंड डिजायर टीम में लड़ाई जारी रहेगी

youtube-cover
Ad

WWE के साप्ताहिक शो द बंप में नजर आनेवाली सोन्या डेविल (Sonya Deville) ने कहा कि उन्होंने मैंडी के लिए अपने मौके गँवा दिए। ऐसा बेहद कम बार ही होता है जब ऐसी गलती हो लेकिन उन्होंने इसे ना दोहराने की बात कही। इसके साथ साथ उन्होंने इस बात पर कोई जवाब नहीं दिया कि क्या ये बदलाव ओटिस (Otis) के आने के बाद हुआ है या नहीं। अब कहानी चाहे जो भी हो एंटरटेनमेंट में कोई कमी नहीं है और ये अच्छी बात है।

WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए हो रहे टूर्नामेंट में लड़ेंगे एजे स्टाइल्स और इलायस

Ad

एजे स्टाइल्स और इलायस (Elias) इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए हो रहे टूर्नामेंट में लड़ेंगे और ये देखना होगा कि क्या ये मैच बिना किसी दखल के खत्म होगा या नहीं। ऐसा इसलिए है क्योंकि पिछले हफ्ते एजे स्टाइल्स ने स्मैकडाउन में एंट्री करते ही शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura) को हराया था जबकि इलायस और किंग कॉर्बिन (King Corbin) के बीच की लड़ाई के बारे में सभी जानते हैं। ऐसे में अगर एक दखल होता है तो वो अच्छा होगा या नहीं ये देखना होगा।

ये भी पढ़ें: WWE किस्से कहानियां: किस बात को लेकर कोफी किंग्सटन ने विंस मैकमैहन पर किया अटैक?

क्या WWE ने एक मैच का नतीजा जाहिर कर दिया है?

डेनियल ब्रायन आनेवाले हफ्ते में WWE बैकस्टेज का हिस्सा होंगे और उसकी वजह से ऐसा लगता है कि जैफ हार्डी और डेनियल ब्रायन के बीच होने वाले मैच का नतीजा बाहर आ चुका है। अगर ऐसा ही होता है तो ये कंपनी की तरफ से दिया गया इशारा है जिसे समझने में शायद हम सब से गलती हुई है। डेनियल इस मौके के लिए एक सही रेसलर हैं पर क्या ये होगा या नहीं इसके लिए हमें शो को देखना होगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications