WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का अगला एपिसोड काफी अहम रहने वाला है। रेसलमेनिया (WrestleMania) 37 के बाद SmackDown के एपिसोड ने उतना प्रभावित नहीं किया है। ऐसे में उम्मीद होगी कि SmackDown का ये एपिसोड बेहतर रहे। साथ ही फैंस की शो को लेकर प्रतिक्रियाएं बदलते हुए दिखाई दें।Here are Roman Reigns’ and Bianca Belair’s new updated renders. pic.twitter.com/gCKEwqZZUo— WrestleOps (@WrestleOps) April 21, 2021ये भी पढ़ें:- 4 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने ब्रॉक लैसनर को चीटिंग किये बिना बुरी तरह हराया थाSmackDown के एपिसोड के लिए WWE ने दो बड़े चैंपियनशिप मैचों की घोषणा कर दी है। इसके अलावा कई अन्य स्टोरीलाइन भी आगे बढ़ सकती हैं। पिछले कई समय से SmackDown ने उतना प्रभावित नहीं किया है लेकिन उम्मीद है कि इस हफ्ते एपिसोड रोचक रहेगा। खैर, आइए SmackDown के एपिसोड के प्रीव्यू पर नजर डालने वाले हैं।- WWE SmackDown में अपोलो क्रूज vs बिग ई (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच)Big E vs Apollo Crews Was Announced For Next Week's Episode Of SmackdownHere Are 12 More Things That We Learned From Smackdown: https://t.co/ryul3qJCpG pic.twitter.com/x3m5MHhh6l— IWNerd.com - WWE Predictions! (@InnerN3rd) April 24, 2021अपोलो क्रूज और बिग ई के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए रीमैच देखने को मिलने वाला है। अपोलो क्रूज ने WrestleMania में बिग ई को पराजित किया था और उन्हें जीत मिली थी। साथ ही अजीज की मदद से बिग ई को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बावजूद अब बिग ई के पास अपनी हार का बदला लेने के लिए मौका रहने वाला है। अपोलो क्रूज और बिग ई के मैच हमेशा ही रोचक रहते हैं।ये भी पढ़ें:- 4 कारण क्यों रोमन रेंस को डेनियल ब्रायन के खिलाफ WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप हार जाना चाहिएऐसे में ये मैच भी खास रह सकता है। इसके बावजूद उम्मीद है कि अपोलो क्रूज के साथी अजीज की इंटरफेरेंस देखने को मिल सकती हैं। वो मैच में इंटरफेयर करते हुए अपोलो क्रूज को जीत दर्ज करने में मदद कर सकते हैं। इसके अलावा वो सीधा इंटरफेयर भी कर सकते हैं और इससे मैच का अंत DQ द्वारा हो सकता है। दोनों ही तरीकों से अपोलो अपना टाइटल रिटेन कर सकते हैं। देखा जाए तो क्रूज की जीत के चांस काफी ज्यादा है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।