ये रॉयल रंबल के बाद पहला स्मैकडाउन एपिसोड है और ब्रांड से जुड़े कई मैच और रेसलर्स ने रंबल के दौरान अद्भुत प्रदर्शन किया था। इनमें द फीन्ड और डेनियल ब्रायन के बीच एक स्ट्रैप मैच शामिल है, जबकि अन्य मैचों ने फैंस का अच्छा मनोरंजन किया जिसमें रोमन रेंस बनाम किंग कॉर्बिन शामिल है।
रॉयल रंबल के खत्म होते ही रेसलमेनिया का सफर शुरू हो जाता है और ऐसे में बड़ा सवाल ये आता है कि क्या इस हफ्ते के एपिसोड में हमें कुछ ऐसा देखने को मिलेगा जिसकी हमें उम्मीद ना हो। ये भी मुमकिन है कि हमें सिर्फ वहीँ मैच देखने को मिलें जो इस हफ्ते के एपिसोड के लिए घोषित हैं, जो फैंस का मनोरंजन और सैगमेंट को बेहतर बनाने का काम करेंगे।
ये भी पढ़ें: रोंडा राउजी ने शार्लेट फ्लेयर को WrestleMania में NXT चैंपियन को चैलेंज करने की सलाह दी
इस सवाल का जवाब तो हमें शो के दौरान ही मिलेगा, लेकिन कुछ संभावित पलों के साथ साथ घोषित मैचों के बारे में हम आपको बताने वाले हैं:
#5 मैंडी रोज ओटिस का शुक्रिया अदा करेंगी और फायर एंड डिजायर टीम टूटेगी
मैंडी रोज विमेंस रॉयल रंबल मैच के दौरान एलिमिनेट होने वाली थीं लेकिन ओटिस ने ऐसा होने से रोक लिया था। इसकी वजह से वो कुछ और पल मैच का हिस्सा रहीं लेकिन उन्हें उनकी टैग टीम पार्टनर सोन्या डेविल ने ही मैच से बाहर कर दिया था। ये हैरान करने वाला पल था, लेकिन साथ ही मैंडी रोज इस बात के लिए ओटिस की शुक्रगुजार थीं कि उन्होंने एलिमिनेशन से बचाया।
ये बिल्कुल मुमकिन है कि मैंडी ओटिस को बुलाकर उनका शुक्रिया अदा करना चाहें, लेकिन सोन्या डेविल इसका विरोध करें और इसकी वजह से फायर एंड डिजायर टीम टूट जाए या फिर उसकी शुरुआत हो जाए। वैसे इस कहानी को धीमे धीमे रेसलमेनिया तक ले जाना चाहिए, ताकि उस शो में इनके बीच एक मैच हो सके।
#4 शॉर्टी जी और शेमस के बीच लड़ाई जारी रहेगी
शेमस ने वापसी करते ही शॉर्टी जी पर अटैक किया था और तबसे इनके बीच एक लड़ाई चल रही है। क्या हो अगर इस लड़ाई को और आगे बढ़ाते हुए शेमस इस बार भी जीत दर्ज करें और ये लड़ाई इस हफ्ते से आगे चली जाए? इन दोनों में हुनर है कि ये अपनी लड़ाई को आगे ले जाए और शॉर्टी जी को कोई खास अच्छा काम करने का मौका अबतक नहीं मिला है। शेमस उनके लिए एक अच्छा विकल्प हैं और इससे उन्हें फायदा होगा।
ये भी पढ़ें: 5 धमाकेदार चीजें जो SmackDown में देखने को मिल सकती हैं
#3 रोमन रेंस और उसोस बनाम किंग कॉर्बिन, रॉबर्ट रूड और डॉल्फ जिगलर
इस मैच को हमने पहले भी देखा है, और इसलिए इस मैच को मेन इवेंट नहीं होना चाहिए, लेकिन ये मुमकिन है कि फीन्ड रोमन से लड़ना चाहे और ऐसे में ये एक अच्छी कहानी बन सकती है। रोमन रेंस बनाम फीन्ड एक अच्छा मुकाबला है, लेकिन इस मैच को करने से पहले कंपनी को सभी विकल्प सोचने होंगे क्योंकि एक गलत नतीजा काफी बुरा साबित हो सकता है।
#2 फेटल फोर वे टैग टीम मैच
इस फेटल फोर वे टैग टीम मैच का मकसद सुपर शोडाउन में न्यू डे के लिए अगले चैलेंजर्स ढूंढना है। ये सभी टीम्स काफी अच्छा हुनर रखती हैं, और इनके काम ने सबको इम्प्रेस किया है। यहाँ दिलचस्प बात ये होगी कि क्या वापसी कर रहे मॉरिसन और पूर्व टैग टीम चैंपियन मिज़ की टीम इस मैच को जीतती है, या फिर हैवी मशीनरी। इसके अलावा द रिवाइवल भी जीत के हकदार हैं, और लूचा हाउस पार्टी भी काफी दमखम रखती है।
ये भी पढ़ें: Royal Rumble विजेता मैकइंटायर ने ब्रॉक लैसनर के बारे में कही बड़ी बात
#1 ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम शिंस्के नाकामुरा
ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम शिंस्के नाकामुरा इस हफ्ते इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप के लिए हो रहा है। इस दौरान दोनों ही रेसलर्स मैच जीतना चाहेंगे लेकिन ये देखना होगा कि क्या सैमी जेन इस मैच में कोई दखल देते हैं या फिर सिज़ेरो इसका हिस्सा बनते हैं।