WWE पेबैक के बाद अब कंपनी अपने अगले इवेंट की ओर बढ़ चुका है। पेबैक में WWE को सफलता मिली थी और इस वजह फैंस Raw की तरह से SmackDown के एपिसोड से काफी ज्यादा उम्मीद कर रहे हैं। WWE ने कुछ बड़ी चीज़ें बुक कर दी है जहां दो टैग टीम मैच होने वाले हैं और टाइटल भी डिफेंड होगा। इसके अलावा भी कई बढ़िया चीज़ें होने वाली है। इसलिए आइए नजर डालते हैं WWE SmackDown के प्रीव्यू पर।- SmackDown में रोमन रेंस और पॉल हेमन नजर आएंगे#TheBigDog returns to his yard!@WWERomanReigns will address the WWE Universe with @HeymanHustle on #SmackDown!📺: Friday, 8/7 C @FOXTV https://t.co/VUie7tmdJC— WWE (@WWE) September 3, 2020पेबैक पीपीवी में रोमन रेंस ने ट्रिपल थ्रेट मैच में जीत दर्ज करके यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया था। साथ ही उनकी ये जीत शॉकिंग थी क्योंकि पहली बार वो हील की तरह नजर आए थे। हर कोई उन्हें देखने के लिए उत्साहित है।ये भी पढ़ें:- 2 चौंकाने वाले WWE सुपरस्टार्स जो वायट फैमिली का हिस्सा रहे हैंऐसे में SmackDown के एपिसोड में रोमन रेंस नजर आएंगे और उनके साथ पॉल हेमन भी होंगे। पॉल हेमन अपने नए क्लाइंट की ओर से प्रोमो कट करते हुए नजर आ सकते हैं। इस दौरान रोमन रेंस का नया चैलेंजर भी सामने आने के चांस है। ब्रे वायट या ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ उनकी दुश्मनी आगे बढ़ते हुए नजर आ सकती हैं।- SmackDown में बिग ई vs मैट रिडल vs किंग कॉर्बिन vs शेमस (विजेता को यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच मिलेगा).@WWEBigE, @SuperKingofBros, @BaronCorbinWWE and @WWESheamus are set to collide with a shot at @WWERomanReigns' #UniversalTitle on the line tomorrow night on #SmackDown! 📺: Friday, 8/7 C on @FOXTV https://t.co/chOahY8Lpb— WWE (@WWE) September 3, 2020बिग ई और मैट रिडल को पेबैक में अपने-अपने सिंगल्स मैच में किंग कॉर्बिन और शेमस पर जीत मिली थी। अब उन चारों स्टार्स का एक मैच में सामना होगा। यहां से उन दोनों की स्टोरीलाइन का अंत होते हुए नजर आ सकता है। इस मैच में बिग ई और मैट रिडल की जीत के काफी ज्यादा चांस है। अगर शॉर्टी जी की इंटरफेरेंस होती है तो किंग कॉर्बिन को SmackDown में एक बड़ी जीत मिल सकती है। विजेता को भविष्य में यूनिवर्सल टाइटल मैच मिलेगा। ये भी पढ़ें:- 5 चीज़ें जो 'हील' रोमन रेंस के यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद WWE में हो सकती हैं