स्मैकडाउन (SmackDown) का अगला एपिसोड काफी ज्यादा अहम रहने वाला है। WWE ने अपने इस एपिसोड के लिए बड़ी चीज़ों की घोषणा कर दी है। दरअसल, पिछले कुछ समय से SmackDown के एपिसोड में काफी शानदार चीज़ें हो रही हैं। इसके अलावा स्टोरीलाइन भी बढ़िया तरह से आगे बढ़ रही हैं।Daniel Bryan will have to defeat Jey Uso in a Steel Cage match to earn a shot at the #WWE Universal Championship! #SmackDown pic.twitter.com/edOCwDUDe5— SK Wrestling (@SKWrestling_) February 28, 2021ये भी पढ़ें:- 11 सुपरस्टार्स जो Raw में WWE चैंपियनशिप जीतने में कामयाब हुए हैं, रोमन रेंस और जॉन सीना का नाम शामिलऐसे में WWE अब SmackDown के अगले एपिसोड को जरूर ही बेहतर बनाना चाहेगा। इसके चलते कुछ बड़े मैच और सैगमेंट देखने को मिल सकते हैं। अबतक सिर्फ एक मैच की घोषणा हुई है। इसके अलावा कई स्टोरीलाइन आगे बढ़ रही हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम SmackDown के अगले एपिसोड के प्रीव्यू पर नजर डालेंगे।- SmackDown में डेनियल ब्रायन vs जे उसो (स्टील केज मैच).@WWEDanielBryan will battle Jey @WWEUsos in a #SteelCage Match NEXT WEEK on #SmackDown, as announced on @WWE #TalkingSmack! https://t.co/2ytatXnQoT— WWE (@WWE) February 27, 2021डेनियल ब्रायन और जे उसो के बीच पिछले हफ्ते SmackDown में एक सिंगल्स मैच देखने को मिला था। इस मैच का कोई सही अंत देखने को नहीं मिला था। मैच का अंत डबल काउंट आउट से देखने को मिला था और सभी इससे शॉक थे। डेनियल ब्रायन असल में रोमन रेंस के खिलाफ टाइटल के लिए रीमैच चाहते हैं।ये भी पढ़ें:- 5 दिग्गज सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE में 10 या उससे ज्यादा सालों के बाद वापसी कीइस हफ्ते डेनियल ब्रायन और जे उसो के बीच SmackDown के एपिसोड में एक स्टील केज मैच देखने को मिलने वाला है। उम्मीद है कि ये मैच काफी बेहतर हो और दोनों सुपरस्टार्स जीत हासिल करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दें। डेनियल ब्रायन को जीत मिलने के चांस ज्यादा रहेंगे लेकिन फिर भी जे उसो की मदद करने के लिए उनके भाई रोमन रेंस आ सकते हैं। यूनिवर्सल चैंपियन मैच में इंटरफेयर करते हुए अपने भाई की मदद कर सकते हैं। साथ ही डेनियल ब्रायन को टाइटल मैच मिलने से रोक सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।