WWE ने Raw के एपिसोड को शानदार तरीके से बुक किया था और इस वजह से अब उम्मीद है कि SmackDown का एपिसोड भी बढ़िया रहेगा। WWE ने ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड के लिए कुछ चीज़ों की घोषणा कर दी है। एक बड़ा ड्रीम मैच होने वाला है, मिज़ टीवी के सैगमेंट में स्पेशल गेस्ट आने वाली है। इन सबके आलावा भी SmackDown के एपिसोड में काफी चीज़ें होने वाली है। खैर, आइये SmackDown के प्रीव्यू पर एक नजर डालते हैं। - SmackDown में किंग कॉर्बिन vs जैफ हार्डीPut some respect on @JEFFHARDYBRAND's name!The #CharismaticEnigma looks to humble #King @BaronCorbinWWE after last week's interruption.Catch the showdown TOMORROW NIGHT on #SmackDown at 8/7 C on @FOXTV! https://t.co/To5GDGhMVr pic.twitter.com/Lbr6gPZgUd— WWE (@WWE) August 6, 2020किंग कॉर्बिन ने पिछले हफ्ते जैफ हार्डी का मजाक बनाया था और इस दौरान ड्रू गुलक ने किंग से बदला लेने की कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं हुए। SmackDown के एपिसोड में दिग्गज जैफ हार्डी अपने अपमान का बदला पूर्व US चैंपियन से लेंगे। इस मैच में मैट रिडल की इंटरफेरेंस देखने को मिल सकती है जहां वो जैफ हार्डी की मदद करके अपने बड़े दुश्मन से बदला लेने की कोशिश करेंगे। उम्मीद है कि ये मैच रोचक रहेगा और ये किस भी फैन को निराश ना करे। किंग हमेशा से ही अच्छे मैच देते हुए आए हैं। - SmackDown में मैट रिडल vs शेमसAnother test for #TheOriginalBro.@SuperKingofBros will face @WWESheamus TOMORROW NIGHT on #SmackDown! https://t.co/OGhUr1sbbs📺 8/7c @FOXTV pic.twitter.com/Mg5QSuQUtp— WWE (@WWE) August 6, 2020मैट रिडल और शेमस के बीच Smackdown के एपिसोड में एक ड्रीम मैच देखने को मिलेगा। हर कोई रिडल को शेमस के खिलाफ जरूर देखना चाहेगा। दोनों का रेसलिंग स्टाइल एक जैसा है और इस वजह से दोनों का ये मुकाबल रोचक होगा। काफी ज्यादा चांस है कि किंग कॉर्बिन की मैच में इंटरफेरेंस होगी। दोनों सुपरस्टार्स को जीत की जरूरत है और ऐसे में वो जीत हासिल करने के लिए पूरी जान लगा देंगे। रिडल को अगर जीत मिलती है तो साफ हो जाएगा कि WWE ने पुश देने वाला है। खैर, समरस्लैम में मैट रिडल और किंग कॉर्बिन का आमना-सामना होगा और उस स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाने के लिए WWE ने ये मैच तय किया है। ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने द अंडरटेकर को हराया लेकिन वो टॉप स्टार नहीं बने