स्मैकडाउन का एपिसोड इस हफ्ते काफी एक्साइटिंग होने वाला है, और उसकी एक बड़ी वजह है गोल्डबर्ग का आना, लेकिन उससे भी बड़ी वजह है डेनियल ब्रायन और ब्रे वायट की वापसी। एक ही शो में तीन रेसलर्स का आना काफी धमाकेदार हो सकता है और हम सब जानते हैं कि ऐसे पलों में कुछ भी हो सकता है। स्ट्रैप मैच के बाद से ही ब्रे और डेनियल बाहर थे, जबकि गोल्डबर्ग एक सरप्राइज के तौर पर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें: 3 भारतीय सेलेब्रिटी जिन्हें जॉन सीना ट्विटर पर फॉलो करते हैं
इनके आने से इस बात के कयास लग रहे हैं कि क्या ये रिंग में किसी को चैलेंज करेंगे या फिर ये किसी और मकसद से रिंग में आ रहे हैं। एक सवाल ये भी उठता है कि क्या ये सुपर शोडाउन के लिए चैलेंजर ढूंढने या फिर चैलेंज प्राप्त करने के लिए आ रहे हैं। इसके अलावा भी कई ऐसे पल हैं जो फैंस को एक्साइट करने के लिए काफी हैं, और इस आर्टिकल में हम उनके बारे में बात करने वाले हैं:
#5 नेओमी बेली को टाइटल के लिए चैलेंज करती हैं
नेओमी ने आते ही चैंपियन को गोल्ड के लिए चैलेंज कर दिया है, जिसका सीधा अर्थ है कि वो साशा के आने तक इस टाइटल के लिए चैलेंज करेंगी। इनका आना इस बात का संकेत है कि एलिमिनेशन चैंबर में हमें वो पल देखने को मिलेगा जिसकी सबको उम्मीद है।
बेली और साशा दोस्त हैं, लेकिन दोनों के बीच लड़ाई होने से ना सिर्फ ब्रांड को बल्कि बिजनस को भी फायदा है। इसमें दोराय नहीं कि ये फिलर फ्यूड सिर्फ कुछ पलों के लिए है और इस दौरान साशा के पास वापसी करने का एक बेहतरीन मौका है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं