कल स्मैकडाउन का एपिसोड आयोजित होगा। यह साल 2019 का अंतिम शो रहेगा, इसके बाद डब्लू डब्लू ई (WWE) 2020 में अपनी नई शुरुआत करेगा। स्मैकडाउन का यह एपिसोड खास रहेगा क्योंकि यहां से रॉयल रंबल पीपीवी की सभी स्टोरीलाइन शुरुआत देखने को मिलेगी। WWE ने शो के लिए कुछ चीज़ों की घोषणा की है लेकिन कंपनी कुछ दूसरी चीज़ें भी बुक कर सकता है। हर एक फैन कल के एपिसोड के लिए रुचि रखेगा। WWE साल के अंतिम एपिसोड को अच्छा बनाने की पूरी कोशिश करने वाला है। खैर आइए नजर डालते हैं स्मैकडाउन के अगले एपिसोड के प्रीव्यू पर।#4 ब्रॉन स्ट्रोमैन सिखाएंगे शिंस्के नाकामुरा को सबक?शिंस्के नाकामुराWWE ने पिछले हफ्ते ब्रॉन स्ट्रोमैन और शिंस्के नाकामुरा के बीच एक बैकस्टेज सैगमेंट बुक किया था। इसके बाद स्ट्रोमैन ने रिंग में आकर न्यू डे को शिंस्के नाकामुरा और सिजेरो (सैमी जेन साथ) के अटैक से बचाया था। WWE स्मैकडाउन के एपिसोड में दोनों सुपरस्टार्स की दुश्मनी को आगे जरूर बढ़ाएगा। इसके बाद दोनों के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच रॉयल रंबल में देखने को मिल सकता है जो हर एक फैन देखना चाहता है। #3 लेसी इवांस का क्या होगा जवाब?What will @LaceyEvansWWE have to say about @SashaBanksWWE and @itsBayleyWWE when #AMomentOfBliss returns to #SmackDown tomorrow night?! @AlexaBliss_WWE https://t.co/QtTdEuIKXo— WWE (@WWE) December 27, 2019WWE ने कुछ समय पहले घोषणा करते हुए बताया कि 'मोमेंट ऑफ ब्लिस' टॉक शो पर लेसी इवांस स्पेशल गेस्ट होने वाली है। वह साशा बैंक्स और बेली के बारे में मूल रूप से बात करने वाली है और पिछले हफ्ते उनकी बेटी के साथ किये बुरे व्यवहार के बारे में भी बात करेंगी। WWE लेसी इवांस और बेली के बीच चैंपियनशिप फ़्यूड प्लान कर रहा है और स्मैकडाउन में स्टोरीलाइन आगे बढ़ते हुए दिखाई देगी। WWE ने स्मैकडाउन के लिए जरूर एक रोचक सैगमेंट की घोषणा की है जो फैंस को पसंद आएगा। ये भी पढ़ें:- साल 2019 के 12 सबसे यादगार पल जो फैंस को हमेशा याद रहेंगे