WWE SmackDown प्रीव्यू: बड़े चैंपियनशिप मैच में होगा सरप्राइज,कौन होगा रोमन रेंस का मिस्ट्री पार्टनर?

स्मैकडाउन का ये एपिसोड इसलिए भी ख़ास है क्योंकि रोमन रेंस इस हफ्ते एक ऐसे मैच का हिस्सा होंगे जहां उनके खिलाफ होंगे मिज़ और मॉरिसन, जबकि रोमन के टैग टीम पार्टनर के बारे में जानकारी नहीं है। इसके साथ-साथ कंपनी ने काफी ऐसे सैगमेंट इस एपिसोड के लिए तैयार किए हैं जिनकी उम्मीद नहीं थी। इनमें चैंपियन और उनके नंबर वन कंटेंडर के बीच एक मैच होना शामिल है।

Ad

ये भी पढ़ें: WWE Super ShowDown 2020: 5 चीजे़ं जो रिकोशे द्वारा ब्रॉक लैसनर को हराने पर देखने को मिलेंगी

वैसे ये इकलौता पल नहीं है जिसको लेकर फैंस उत्साहित हैं, और इसलिए इस आर्टिकल में हम आपको हर उस पल के बारे में बताने वाले हैं जो फैंस शो में देख सकते हैं।

#4 ओटिस और मैंडी रोज के बीच वैलेंटाइन डेट कैसी रहेगी?

वैलेंटाइन डेट
वैलेंटाइन डेट

ओटिस और मैंडी रोज़ के बीच की प्रेम कहानी काफी पहले शुरू हुई थी, लेकिन ऐसा लगता है कि अमूमन जिस तरह से कंपनी में ऑन टीवी होता आया है, वैसा ही कुछ इस कहानी के साथ भी होगा। अब क्या मैंडी ओटिस को वैलेंटाइन डे की वैलेंटाइन डेट पर बताएंगी कि वो उनका इस्तेमाल कर रही थीं, या फिर डॉल्फ जिगलर उनपर अटैक करेंगे। ये हैं इस कहानी के दो संभावित पहलू पर इनमें से कौन सा सच होगा ये देखना होगा।

Ad

#3 क्या द फीन्ड देंगे कोई जवाब?

फायरफ्लाई फनहाउस
फायरफ्लाई फनहाउस

फायरफ्लाई फनहाउस का हिस्सा रहे गोल्डबर्ग ने पिछले हफ्ते इस बात के संकेत दे दिए थे कि वो द फीन्ड को सुपर शोडाउन में टाइटल के लिए चैलेंज करेंगे। फायरफ्लाई फनहाउस के जरिए क्या ब्रे वायट अपने विरोधी को कोई संदेश देंगे, और क्या होगा उनका अगला कदम? ये जानने के लिए शो देखना जरूरी है।

Ad

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

#2 स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बेली अपना टाइटल कार्मेला के खिलाफ डिफेंड करेंगी

टाइटल डिफेंड करेंगी
टाइटल डिफेंड करेंगी

ये मैच सुपर शोडाउन में होने वाला था लेकिन इस मैच को वक्त से पहले करने का मतलब है कि कहानी में कुछ बदलाव है। कहीं ऐसा तो नहीं कि शायना की तरह साशा भी आकर बेली पर अटैक करें और हमें ये लड़ाई आने वाले वक्त में देखने को मिले। ये दोनों काफी अच्छी दोस्त हैं, और बेली तथा साशा के बीच अगर मैच हो तो हमें किस तरह का एंटरटेनमेंट मिल सकता है ये जानने के लिए NXT टेकओवर: रिस्पेक्ट में इनके बीच हुआ मैच देखना चाहिए।

Ad

ये भी पढ़ें: WWE Super ShowDown 2020: 5 संकेत जिनके आधार पर विंस मैकमैहन ब्रॉक लैसनर को हारने नहीं देंगे

#1 कौन होगा रोमन का मिस्ट्री पार्टनर?

मिस्ट्री पार्टनर
मिस्ट्री पार्टनर

रोमन रेंस इस हफ्ते मैच में स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर के खिलाफ लड़ने वाले हैं, लेकिन बड़ा सवाल ये है कि पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन का साथ कौन सा रेसलर निभाएगा ये देखना होगा। इस आर्टिकल के लिखे जाने तक उस नाम पर सस्पेंस बरकरार है, लेकिन शो में इससे जुडी जानकारी सामने आ जाएगी।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications