Roman Reigns: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) ने इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में वापसी की। उन्होंने शो की शुरुआत की और मेन इवेंट सैगमेंट का भी हिस्सा बने, लेकिन फिर भी ट्राइबल चीफ के लिए SmackDown बिल्कुल भी यादगार नहीं रहा। दिग्गज रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) ने उनकी बुरी तरह बेइज्जती भी की।
SmackDown की शुरुआत रोमन रेंस ने की थी और उनके सैगमेंट में रैंडी ऑर्टन का दखल देखने को मिला था। रैंडी ने कहा कि वो 18 महीनों से इस पल के बारे में सोच रहे थे और उन्होंने साफ किया कि रोमन ने उन्हें इतने लंबे समय के लिए रिंग से दूर किया, वो अब रोमन से उनका सबकुछ ले लेंगे। इसके साथ ही रैंडी ऑर्टन ने रोमन रेंस को Royal Rumble में मैच के लिए चैलेंज भी किया।
रोमन रेंस ने रैंडी के चैलेंज को स्वीकार नहीं किया और कहा कि वो इसे डिजर्व नहीं करते। ट्राइबल चीफ ने धमकी देने के अंदाज में कहा कि सभी को उनके खिलाफ मैच चाहिए और ऑर्टन को धमकी दे दी कि यह 2007 नहीं है। रोमन ने खुद को सभी के ऊपर बताया और कहा कि उनके खिलाफ रैंडी ऑर्टन का मैच हुआ तो वो 18 महीने के लिए नहीं जाएंगे बल्कि उन्हें रिटायर होना पड़ेगा।
रैंडी ऑर्टन भी पीछे नहीं हटे और उन्होंने हज़ारों फैंस के सामने ट्राइबल चीफ की बेइज्जती की। उन्होंने कहा कि रोमन में काफी बदलाव आया है और वो अब लैजेंड बन चुके हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि वो भी एक लैजेंड किलर हैं। ऑर्टन ने फिर RKO देने का प्रयास किया, जिससे रोमन रेंस खुद को बचाने में कामयाब हुए।
इसके बाद पूर्व WWE चैंपियन ने कहा कि रोमन रेंस को उनके बारे में सोचना शुरू कर देना चाहिए। वो इतने में नहीं रुके और यह कहते हुए रेंस की धज्जियां उड़ा दी कि अनडिस्प्यूटेड चैंपियन उनसे डरते हैं। यह कहकर वो रिंग से चले गए। आपको बता दें कि जब रैंडी RKO लगाने गए थे, तब रेंस एकदम हैरान हो गए थे और उन्होंने इसी उम्मीद बिल्कुल नहीं की थी।
WWE में कौन होगा Roman Reigns का अगला चैलेंजर?
भले ही रैंडी ऑर्टन ने रोमन रेंस को चैलेंज किया है, लेकिन जिस तरह से SmackDown का अंत हुआ उसे देखते हुए यह कहना मुश्किल है कि WWE Royal Rumble में आखिर रोमन का मुकाबला किसके खिलाफ होगा। ब्लडलाइन के खिलाफ रैंडी ऑर्टन की मदद के लिए एलए नाइट भी बाहर आए थे।
इस बीच एजे स्टाइल्स ने भी चौंकाने वाली वापसी करते हुए रेंस पर फिनॉमिनल फोरआर्म मूव लगाया और इसके बाद एलए नाइट पर अटैक भी किया। रेंस के सामने अब ऑर्टन, नाइट और स्टाइल्स के रूप में तीन अपोनेंट दिखाई दे रहे हैं। देखना होगा कि आखिर WWE किसे रोमन रेंस के खिलाफ मौका देती है।