WWE फास्टलेन (Fastlane) से पहले हुआ स्मैकडाउन (SmackDown) का आखिरी एपिसोड काफी ज्यादा धमाकेदार रहा। शो की शुरुआत ही विमेंस चैंपियनशिप मैच के साथ हुई है, तो इसके अलावा भी SmackDown में काफी कुछ ऐसा हुआ जोकि काफी ज्यादा शानदार साबित हुआ। WWE ने Fastlane के लिए बिल्डअप तो किया ही साथ ही में WrestleMania के लिए भी स्टोरीलाइन को आगे बढ़ते हुए देखा गया।
यह भी पढ़ें: रोमन रेंस ने WWE SmackDown में मचाई तबाही, अपने दुश्मनों को खतरनाक स्पीयर देते हुए किया धराशाई
डेनियल ब्रायन ने Fastlane में होने वाले WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच से पहले अपनी बात रखी, तो रोमन रेंस ने भी चौंकाने वाली बातें बोली। इसके अलावा WWE SmackDown में दो बड़े टैग टीम मैच भी देखने को मिले, जोकि शायद WrestleMania में बड़े फैटल 4वे मैच की ओर इशाऱा कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स- 19 मार्च 2021
मेन इवेंट में ऐज और जे उसो के बीच मैच हुआ, जोकि काफी ज्यादा शानदार रहा। रोमन रेंस ने Fastlane से पहले अच्छे से अपने दुश्मनों को सबक भी सिखाया है।
आइए नजर डालते हैं WWE SmackDown रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स पर:
#) साशा बैंक्स ने नाया जैक्स को हराते हुए WWE SmackDown विमेंस चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। मैच के अंत में गलती से शायना बैजलर ने जैक्स को किक लगा दी, जिसका फायदा बैंक्स को हुआ और वो अपने टाइटल को रिटेन करने में कामयाब हुईं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।