SmackDown के इस हफ्ते के जबरदस्त शो का समापन हो चुका है। हैल इन ए सैल पीपीवी से पहले हुए इस SmackDown के एपिसोड में फैंस को कई जबरदस्त चीजें देखने को मिली। शो की शुरूआत केविन ओवेंस ने KO शो से की जहां उनके गेस्ट डेनियल ब्रायन बने। इसके बाद ओवेंस ने टैग टीम बनाकर मैच भी लड़ा।
ये भी पढ़ें- WWE SmackDown रिजल्ट्स: 23 अक्टूबर 2020
शो में बियांका ब्लेयर बनाम जेलिना वेगा के बीच भी मुकाबला देखने को मिला। एक अन्य मुकाबले में लार्स सुलिवन ने शार्टी जी को हराया। इन मुकाबलों के अलावा शो में बेली और साशा बैंक्स का जबरदस्त सैगमेंट देखने को मिला। हैल इन ए सैल में मुकाबले के लिए स्मैकडाउन के शो में बेली ने कॉन्ट्रैक्ट साइन किया।
रॉ से स्मैकडाउन में ड्राफ्ट किए गए दिग्गज सुपरस्टार सैथ रॉलिंस ने मर्फी के खिलाफ मैच लड़ा जहां उनकी हार हुई। शो के आखिर में रोमन रेंस का सैगमेंट देखने को मिला। रोमन रेंस के सैगमेंट के दौरान जे उसो ने उनपर चौंकाने वाला अटैक किया और हैल इन ए सैल पीपीवी में होने वाले मुकाबले को और रोमांचक बना दिया है।
हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी अब समय आ गया है कि हम शो के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स पर नज़र डालें, तो आइए नजर डालते हैं SmackDown के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स पर: