WWE स्मैकडाउन का इस हफ्ते का एपिसोड विस्कॉन्सिन के ब्रैडली सैंटर में हुआ। कल हुई रॉ में स्मैकडाउन के सुपरस्टार्स ने रॉ में घुसकर उनके स्टार्स को बुरी तरह मारा। ऐसे में सभी का ध्यान स्मैकडाउन पर टिका हुआ था कि आखिर रॉ भी ऐसा कोई कदम उठाएगा या नहीं। हालांकि रॉ का कोई भी सुपरस्टार स्मैकडाउन के दौरान नजर नहीं आया, लेकिन आने वाले हफ्तों में ये होकर रहेगा।
हैल इन ए सैल मैच में केविन ओवंस की मदद के लिए आगे आए सैमी जेन का सामना शो के बाद पहली बार शेन मैकमैहन से हुआ। सैमी जेन ने सर्वाइवर सीरीज़ मैच का हिस्सा बनने की बात कही, जिस पर शेन ने कहा कि उन्हें मेन इवेंट मैच में रैंडी ऑर्टन को हराना होगा, अगर वो रैंडी को हराने में कामयाब रहे तो सर्वाइवर सीरीज़ में होने वाले एलिमिनेशन मैच के लिए टीम का हिस्सा बन जाएंगे।
WWE स्मैकडाउन में हुए मैचों और सैगमेंट्स की वीडियो हाइलाइट्स:
Ad
हैल इन ए सैल मैच के बाद पहली बार शेन मैकमैहन और सैमी जेन का पहली बार आमना-सामना हुआ
Ad
Trending
शैल्टन बैंजामिन और चैड गेबल की जोड़ी ने मिलकर द न्यू डे को मात दी
Ad
सिन कारा ने यूएस चैंपियन बैरन कॉर्बिन को डिसक्वालीफिकेशन के जरिए मात दी और मैच जीता
Ad
WWE चैंपियन जिंदर महल ने एक बार फिर से ब्रॉक लैसनर के ऊपर निशाना साधा
Ad
एजे स्टाइल्स ने सिंह ब्रदर्स के सुनील सिंह को सिंगल्स मैच में हराया
Ad
बैकी लिंच ने कार्मेला, नेओमी, टैमिना और शार्लेट को फैटल 5 वे मैच में हराया और सर्वाइवर सीरीज़ के लिए विमेंस टीम की कैप्टन बनीं
Ad
रैंडी ऑर्टन ने सिंगल्स मैच में सैमी जेन को RKO देकर मैच जीता और सर्वाइवर सीरीज़ के लिए स्मैकडाउन की टीम के पहले सदस्य बने
Ad
जनरल मैनेजर डैनियल ब्रायन ने शेन मैकमैहन ने रॉ के ऊपर किए गए अटैक के बाद अंजाम के लिए तैयार रहने को कहा