WWE फास्टलेन (Fastlane) के बाद हुआ स्मैकडाउन (SmackDown) का पहला एपिसोड काफी ज्यादा जबरदस्त रहा। रॉ (Raw) की तरह SmackDown में भी रेसलमेनिया (WrestleMania) के लिए कई मैचों का ऐलान हुआ, तो साथ ही में पहले ही बुक हो चुके मैच में बड़ा बदलाव देखने को मिला।
इस हफ्ते SmackDown की शुरुआत डेनियल ब्रायन ने की और उन्होंने यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच को लेकर बात की। इस बीच शो की शुरुआत से लेकर शो के अंत तक अधिकतर समय कहानी रोमन रेंस-ऐज-डेनियल ब्रायन के आगे-पीछे ही रही। इस बीच ऐज का बहुत ही खतरनाक रूप SmackDown में देखने को मिला, जिसकी उम्मीद किसी ने भी नहीं की थी।
शो में कई जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले, तो कुछ सैगमेंट के लिए जरिए WrestleMania के लिए फिउड की शुरुआक होते हुए भी दिखी। मेन इवेंट में एडम पीयर्स ने रोमन रेंस, ऐज और डेनियल ब्रायन को लेकर बहुत ही चौंकाने वाला ऐलान किया।
आइए नजर डालते हैं WWE SmackDown के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स पर:
#) डेनियल ब्रायन ने SmackDown की शुरुआत करते हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रीमैंच की मांग की। इस बीच उन्होंने एडम पीयर्स को भी WrestleMania के लिए अहम सुझाव भी दिए। अंत में ऐज ने डेनियल ब्रायन को पहले स्पीयर दिया और फिर स्टील चेयर से उनके ऊपर अटैक भी किया।
#) रोमन रेंस ने एडम पीयर्स को साफ कर दिया कि वो WWE WrestleMania में सिर्फ एक बार ही अपने टाइटल को डिफेंड करेंगे। पीयर्स ने बताया कि शो खत्म होने से पहले वो अपना फैसला सुना देंगे।
#) सैथ रॉलिंस ने WWE SmackDown में सिंगल्स मुकाबले में शिंस्के नाकामुरा को हराया। मैच के बाद सिजेरो और रॉलिंस के बीच रिंग में जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिला।
#) सैथ रॉलिंस ने बैकस्टेज सिजेरो को WWE WrestleMania में मैच के लिए चैलेंज किया। सिजेरो ने रॉलिंस पर अटैक करते हुए उन्हें सिजेरो स्विंग दिया और उनके चैलेंज को स्वीकार कर लिया।
#) द केविन ओवेंस शो में सैमी जेन ने अपने पूर्व दोस्त से पिछले हफ्ते के लिए माफी मांगी। हालांकि केविन ओवेंस ने जेन को WWE WrestleMania में मैच के लिए चैलेंज कर दिया, जिसे जेन ने स्वीकार कर लिया। अंत में केविन ओवेंस ने जेन को स्टनर भी लगाया।
Currently working as a WWE Content Manager (Hindi) at Sportskeeda. Has more than 7 years of writing experience with SK. Can talk and write about Yuvraj Singh, John Cena, Roman Reigns, Anup Kumar anytime. Covering Pro Kabaddi League from 2017 and already has taken several Exclusives interviews.