पेबैक (Payback) से पहले हुआ स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड अब खत्म हो चुका है और कहना गलत नहीं होगा कि WWE ने इतने कम समय में अपने अगले पीपीवी Payback को बुक करने में काफी बेहतरीन काम किया। इस हफ्ते हुआ SmackDown का एपिसोड काफी ज्यादा जबरदस्त रहा और शो में काफी कुछ देखने को मिला।
SmackDown में इस हफ्ते विंस मैकमैहन एक बार फिर नजर आए और उन्होंने WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन करना का मुश्किल मिशन एडम पीयर्स को दिया। इसके अलावा शो में कई जबरदस्त सिंगल्स और टैग टीम मुकाबले भी देखने को मिले, तो कुछ फेमस टीम में दरार पड़ती हुई भी दिखाई।
यह भी पढ़ें: SmackDown में रोमन रेंस ने पॉल हेमन के साथ मिलाया हाथ, फैंस की तरफ से आई चौंकाने वाली प्रतिक्रियाएं
इस हफ्ते SmackDown के मेन इवेंट में जो कुछ भी रोमन रेंस ने किया, उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। यह कहा जा सकता है कि रोमन रेंस ऐसा कुछ करेंगे इसकी उम्मीद किसी को भी नहीं थी।
आइए नजर डालते हैं WWE SmackDown के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स पर:
#) SmackDown में विंस मैकमैहन ने एडम पियर्स को WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए कॉन्ट्रैक्ट को द फीन्ड, रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन से साइन कराने की जिम्मेदारी दी।
यह भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स- 28 अगस्त, 2020
#) जैफ हार्डी ने SmackDown में शिंस्के नाकामुरा को हराते हुए आईसी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। मुकाबले के बाद सैमी जेन ने चौंकाने वाली वापसी की और उन्होंने जैफ हार्डी को जबरदस्त किक मारी।
#) ब्रे वायट ने फायरफ्लाई फन हाउस सैगमेंट में अपनी चैंपियनशिप जीतने को लेकर खुशी जताई। इसके बाद उन्होंने एडम पीयर्स द्वारा दिए गए कॉन्ट्रैक्ट को साइन किया।
#) मैट रिडल ने सिंगल्स मुकाबले में शॉर्टी जी को शिकस्त दी। Payback पीपीवी के लिए किंग कॉर्बिन और मैट रिडल के मैच का भी ऐलान किया गया।
#) विमेंस टैग टीम चैंपियन बेली और साशा बैंक्स ने पेबैक में अपने मैच को लेकर बात की और इस बीच शायना बैजलर और नाया जैक्स ने स्क्रीन पर आकर दोनों पर निशाना साधा।
#) बैकस्टेज ड्रू गुलक ने ब्रॉन स्ट्रोमैन के ऊपर चेयर से अटैक किया, लेकिन स्ट्रोमैन के ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ा। इसके बाद साइन करने के लिए स्ट्रोमैन ने गुलक के साथ मैच की मांग की।
#) ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपना गुस्सा ड्रू गुलक पर निकाला और उन्हें सिंगल्स मुकाबले में आसानी से हरा दिया। मैच के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन ने WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए कॉन्ट्रैक्ट को साइन कर दिया।
#) सिजेरो ने सिंगल्स मुकाबले में कलिस्टो को शिकस्त दी। मुकाबले के बाद एक बार फिर लूचा हाउस पार्टी में दरार पड़ती हुई नजर आई।
#) ओटिस, टकर और बिग ई ने द मिज, जॉन मॉरिसन और शेमस को सिक्स मैन टैग टीम मैच में हराया। मुकाबले के बीच में ही शेमस अपनी टीम को छोड़कर चले गए। बिग ई ने अपनी टीम के लिए जीत हासिल की।
#) SmackDown का अंत रोमन रेंस ने यह कहते हुए किया कि वो पेबैक पीपीवी में नजर आएंगे, लेकिन वो कॉन्ट्रैक्ट को साइन नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि वो अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीतकर रहेंगे, क्योंकि वो इसे कभी हारे ही नहीं थे। इस सैगमेंट के अंत में रोमन रेंस के साथ पॉल हेमन भी नजर आए।
