इस हफ्ते हुए WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड के साथ आखिरकार साल के सबसे बड़े पीपीवी रेसलमेनिया (WrestleMania) का बिल्ड अप भी खत्म हो गया है। अब सभी को इंतजार WrestleMania का है, जहां हिस्सा लेने वाले हर एक एक सुपरस्टार की नजर जबरदस्त जीत दर्ज करने पर ही रहने वाली है।यह भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स: रोमन रेंस को दिग्गज ने धमकी देते हुए की 'बेइज्जती', 21 सुपरस्टार्स को हराकर फेमस सुपरस्टार ने जीता ऐतिहासिक मैचSmackDown के एपिसोड की बात करें तो पहले ही WWE ने शो के लिए कई जबरदस्त ऐलान कर दिए थे और उसको देखते हुए शो काफी ज्यादा अच्छा रहा। WrestleMania की दूसरी नाईट में होने वाले यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में हिस्सा लेने वाले तीनों सुपरस्टार्स ने अपनी-अपनी बात रखी।डेनियल ब्रायन, रोमन रेंस और ऐज ने WrestleMania से पहले एक दूसरे पर निशाना साधा और साथ ही में अपनी जीत का दावा भी किया। इसके अलावा SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप के लिए जबरदस्त फैटल 4वे मैच देखने को मिला। इस मैच के अंत ने भी सभी को चौंका दिया, क्योंकि इसकी उम्मीद किसी ने भी नहीं की थी।यह भी पढ़ें: रोमन रेंस को लेकर WWE दिग्गज का खुलासा, ब्रॉक लैसनर पर लगा गंभीर आरोप, डीन एंब्रोज को बुरी तरह किया गया लहूलुहानSmackDown में साथ ही में WrestleMania में होने वाले मैचों का बिल्डअप काफी अच्छे से देखने को मिला। हालांकि एक चीज जिसने काफी ज्यादा निराश और हैरान किया कि कई मुख्य सुपरस्टार्स शो में नजर नहीं आए। सैथ रॉलिंस, अपोलो क्रूज, सिजेरो जैसे स्टार्स की कमी काफी ज्यादा खली।आइए नजर डालते हैं WWE SmackDown के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स पर:#) SmackDown की शुरुआत डेनियल ब्रायन ने की और उन्होंने WrestleMania में ऐज और रोमन रेंस के खिलाफ होने वाले मैच को लेकर अपनी बात रखी। इस बीच उन्होंने दावा किया कि वो ही यूनिवर्सल चैंपियन बनने वाले हैं। "What I'm excited about most is to finally hear the ROAR of the WWE Universe IN. PERSON!!" 👏👏👏👏#WrestleMania #SmackDown @WWEDanielBryan pic.twitter.com/dCVAuOqjdR— WWE (@WWE) April 10, 2021.@WWEDanielBryan vows to bring the most DANGEROUS Daniel Bryan @WWERomanReigns and @EdgeRatedR have ever seen this Sunday at #WrestleMania! #UniversalTitle #SmackDown pic.twitter.com/z0SyKDFU0F— WWE (@WWE) April 10, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।