WWE SmackDown रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 1 जुलाई 2022

WWE SmackDown से फैंस को निराशा मिली
WWE SmackDown से फैंस को निराशा मिली

SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड उतना ज्यादा बढ़िया नहीं रहा। मनी इन द बैंक (Money in the Bank) के पहले यह स्मैकडाउन (SmackDown) का अंतिम एपिसोड था। WWE पर इस एपिसोड को अच्छा बनाने का दबाव था लेकिन उन्होंने सही मायने में फैंस को निराश किया। इस एपिसोड में कुछ ही शानदार चीज़ें देखने को मिली। इसलिए इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड में हुए मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों और वीडियो हाइलाइट्स पर नजर डालेंगे।

WWE SmackDown के नतीजे और वीडियो हाइलाइट्स

- ड्रू मैकइंटायर, शेमस, सैथ रॉलिंस, रिडल, सैमी जेन और ओमोस का सैगमेंट देखने को मिला और उन्होंने मेंस Money in the Bank लैडर मैच में अपनी-अपनी जीत का दावा किया। बाद में द मिज़, इजेक्यूल, हैप्पी कॉर्बिन और मैडकैप मॉस ने आकर लैडर मैच में अंतिम स्थान पाने के लिए अपनी दावेदारी पेश की। एडम पीयर्स ने एंट्री की और इन 10 सुपरस्टार्स के बीच गुड ओल्ड फैशंड बैटल रॉयल मैच बुक किया।

- ड्रू मैकइंटायर, शेमस, सैथ रॉलिंस, सैमी जेन, ओमोस, रिडल, द मिज़, हैप्पी कॉर्बिन, मैडकैप मॉस और इजेक्यूल के बीच गुड ओल्ड-फैशंड बैटल रॉयल मैच हुआ। इस मैच में कॉर्बिन ने अंत में ड्रू मैकइंटायर और शेमस को एलिमिनेट करके जीत दर्ज की।

- न्यू डे ने प्रोमो कट किया और फिर वाइकिंग रेडर्स को मैच के लिए बुलाया। मैच के पहले ही वाइकिंग रेडर्स ने न्यू डे की बुरी हालत की। दोनों टीमों के बीच मैच नहीं हुआ।

- लिव मॉर्गन, असुका और एलेक्सा ब्लिस ने लेसी इवांस, शॉट्जी और रेचल रॉड्रिगेज को टैग टीम मैच में हरा दिया।

- द मिज़ और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के बीच आस्क मी एनीथिंग सैगमेंट देखने को मिला। दोनों से सवाल किए गए और उन्होंने बढ़िया तरह से इनका जवाब दिया। दोनों टीमों ने अपने टाइटल मैच को हाइप किया और इसे जीतने का दावा किया।

- मैक्स डूप्री अपने क्लाइंट्स के रूप में मासे (मेस) और मंस्वाह (मानसूर) को लेकर आए। उन्होंने अपने लुक्स साझा किए।

- मैडकैप मॉस ने इजेक्यूल, द मिज़ और हैप्पी कॉर्बिन को फैटल 4 वे मैच में हराकर मेंस Money in the Bank लैडर मैच में जगह बनाई।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
Be the first one to comment