SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते बेहतरीन एपिसोड देखने को मिला। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड में सैंटोस इस्कोबार (Santos Escobar) हील टर्न लेते हुए दिखाई दिए। वहीं, मेन इवेंट में पूर्व चैंपियन ने अपने साथियों को बहुत बड़ा धोखा दिया। साथ ही, रोमन रेंस (Roman Reigns) के भाइयों को लेकर धमाकेदार ऐलान किया गया। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE SmackDown के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।WWE SmackDown में रे मिस्टीरियो का सैगमेंटWWE SmackDown के इस हफ्ते के शो की शुरूआत केविन ओवेंस ने की। कोरी ग्रेव्स की अनुपस्थिति की वजह से ओवेंस ब्लू ब्रांड में गेस्ट कमेंटेटर के रूप में परफॉर्म करने वाले हैं। जल्द ही, LWO की एंट्री हो गई। रे मिस्टीरियो ने Crown Jewel 2023 में लोगन पॉल के खिलाफ चीटिंग के जरिए यूएस चैंपियनशिप हारने को लेकर बात की और कहा कि पॉल ब्रास नकल का इस्तेमाल किए बिना उन्हें हरा नहीं पाते। इसके बाद दिग्गज ने मौजूदा यूएस चैंपियन के खिलाफ टाइटल रीमैच को लेकर बात की। जल्द ही, कार्लिटो वहां आ गए। उन्होंने कहा कि रे मिस्टीरियो गलत आदमी पर आरोप लगा रहे हैं और उन्हें सैंटोस इस्कोबार को अपनी हार का जिम्मेदार ठहराना चाहिए। इस वजह से इस्कोबार गुस्से में वहां से चले गए और रे & जेलिना वेगा भी उनके पीछे गए। View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में कार्लिटो vs बॉबी लैश्ले- कार्लिटो ने WWE में वापसी के बाद अपने पहले सिंगल्स मैच में बॉबी लैश्ले का सामना किया। यह जबरदस्त मुकाबला साबित हुआ और कार्लिटो ने इस मैच में लैश्ले को काफी टक्कर दी। वहीं, स्ट्रीट प्रॉफिट्स इस मुकाबले में दखल देकर लैश्ले की मदद करते हुए दिखाई दिए। इसके बाद उनकी LWO मेंबर्स के साथ झड़प हो गई। जल्द ही, सैंटोस इस्कोबार भी वहां आ गए और उन्होंने एंजेलो डॉकिन्स पर अटैक कर दिया। वहीं, मोंटेज फोर्ड ने कार्लिटो का ध्यान भटकाया। इसका फायदा उठाकर बॉबी लैश्ले ने कार्लिटो को स्पीयर देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।विजेता: बॉबी लैश्ले। View this post on Instagram Instagram Post- सैंटोस इस्कोबार मैच के बाद बॉबी लैश्ले & स्ट्रीट प्रॉफिट्स द्वारा कार्लिटो पर हुए हमले को मूक-दर्शक बनकर देख रहे थे। जल्द ही, रे मिस्टीरियो ने वहां आकर कार्लिटो को बचाया और सैंटोस भी रिंग में आ गए। इसके बाद रे & इस्कोबार के बीच झड़प देखने को मिली। जल्द ही, सैंटोस इस्कोबार ने रे मिस्टीरियो पर हमला करते हुए उनकी हालत खराब कर दी। इसके बाद इस्कोबार वहां से चले गए और बाकी LWO मेंबर्स ने दिग्गज को चेक किया। View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में बेली का सैगमेंट- बेली ने प्रोमो देते हुए बताया कि कैसे डैमेज कंट्रोल ने उनके नेतृत्व में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप, Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट और WWE विमेंस चैंपियनशिप पर कब्जा किया। इसके बाद उन्होंने कायरी सेन की वापसी के बारे में बात करते हुए इयो स्काई को बाहर आने को कहा। जल्द ही, इयो वहां कायरी और डकोटा काई के साथ आ गईं। स्काई ने कहा कि उनका अपना प्लान था और सेन ने उनकी मदद की। इसके बाद बेली ने तीन साल पहले कायरी सेन पर किए हमले की वीडियो फुटेज दिखाई। इसका जवाब देते हुए डकोटा काई ने कहा कि वो बेली को चोट पहुंचाने के लिए नहीं बल्कि डैमेज कंट्रोल को मजबूत करने के लिए कायरी सेन को वापस लेकर आई हैं। कायरी ने भी बेली को माफ कर दिया और उन्हें अपना लीडर स्वीकार किया। जल्द ही, बियांका ब्लेयर ने इस सैगमेंट में दखल देकर डैमेज कंट्रोल को धमकी दी। इसके बाद उन्होंने शार्लेट फ्लेयर और ओस्का को भी बुला लिया। ओस्का ने कहा कि डैमेज कंट्रोल उनके लिए तैयार नहीं है। View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में ड्रैगन ली vs सेड्रिक एलेक्जेंडर- ड्रैगन ली का सेड्रिक एलेक्जेंडर के खिलाफ मैच देखने को मिला। यह बेहतरीन मैच साबित हुआ और इस मुकाबले में इन दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे के खिलाफ अपने बड़े मूव्स का काफी इस्तेमाल किया। वहीं, मैच के अंतिम पलों ड्रैगन ली ने खुद को सेड्रिक एलेक्जेंडर के लंबरजैक मूव से बचाने के बाद उनपर अपने घुटने से हमला कर दिया। इसके बाद ड्रैगन ने सेड्रिक को अपना फिनिशर देकर पिन करते हुए जीत हासिल की।विजेता: ड्रैगन ली। View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में एलए नाइट का सैगमेंट- एलए नाइट ने Crown Jewel में रोमन रेंस के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में हारने को लेकर बात की। इसके बाद नाइट ने कहा कि रोमन को जिमी की सैलरी बढ़ानी चाहिए क्योंकि वो उनके बिना अपना टाइटल रिटेन नहीं कर पाते। एलए ने यह भी साफ कर दिया कि वो रेंस से अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतकर ही रहेंगे। जल्द ही, ग्रेसन वॉलर वहां आ गए। इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे पर जमकर तंज कसा। जल्द ही, एलए नाइट ने ग्रेसन वॉलर पर हमला करके सैगमेंट का अंत कर दिया। View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में एलए नाइट vs ग्रेसन वॉलर- एलए नाइट ने मैच शुरू होने के बाद ग्रेसन वॉलर पर अटैक कर दिया और जल्द ही, उन्हें सबमिशन में फंसा लिया। थोड़ी देर संघर्ष करने के बाद वॉलर ने मैच में वापसी की और उन्होंने नाइट पर जबरदस्त हमला कर दिया। इसके बाद भी ये दोनों सुपरस्टार्स मैच में एक-दूसरे का बुरा हाल करने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए। वहीं, अंत में एलए नाइट ने ग्रेसन वॉलर को एल्बो ड्रॉप देने के बाद BFT मूव हिट करके पिन करते हुए मैच जीत लिया।विजेता: एलए नाइट। View this post on Instagram Instagram Post- केविन ओवेंस ने कुछ हफ्ते पहले ग्रेसन वॉलर और ऑस्टिन थ्योरी पर पंच जड़ने को लेकर उनका मजाक उड़ाया। जल्द ही, वॉलर & थ्योरी ने वहां आकर ओवेंस पर तंज कसा और उनपर पानी फेंक दिया। इसके बाद जब हील स्टार्स ने बाकी कमेंटेटर्स पर पानी फेंका तो ओवेंस का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने ग्रेसन वॉलर & ऑस्टिन थ्योरी पर हमला करते हुए उन्हें सबक सिखाया। View this post on Instagram Instagram Post- जिमी उसो वीडियो पैकेज के जरिए एलए नाइट का बुरा हाल करने की धमकी देते हुए दिखाई दिए। -अगले हफ्ते जिमी उसो का एलए नाइट के खिलाफ मैच होगा। इसके अलावा SmackDown के अगले एपिसोड में सोलो सिकोआ की भी वापसी होगी। WWE SmackDown के मेन इवेंट में डैमेज कंट्रोल (बेली, इयो स्काई & कायरी सेन) vs बियांका ब्लेयर, शार्लेट फ्लेयर & ओस्का- बियांका ब्लेयर और बेली ने इस बड़े सिक्स-विमेंस टैग टीम मुकाबले की शुरुआत की। बियांका ने बेली को ड्रॉपकिक दे दिया। इसके बाद बेबीफेस स्टार्स ने हील स्टार्स पर पूरी तरह दबदबा बना लिया। जल्द ही, शार्लेट फ्लेयर टैग लेकर रिंग में आ गईं और उन्होंने मुकाबले में अपनी टीम का कंट्रोल बनाए रखा। वहीं, अंत में ओस्का ने बियांका ब्लेयर को टैग देने से इंकार कर दिया। यही नहीं, उन्होंने अपनी ही पार्टनर बियांका ब्लेयर की आंखों में मिस्ट फेंक दिया और उनपर हमला कर दिया। इस वजह से मैच नो कॉन्टेस्ट में समाप्त हुआ। इसके बाद वो डैमेज कंट्रोल की सभी मेंबर्स के साथ गले मिलते हुए दिखाई दीं। जल्द ही, शार्लेट फ्लेयर ने कायरी सेन पर हमला कर दिया लेकिन वो नंबर्स गेम के आगे टिक नहीं पाईं डैमेज कंट्रोल ने उनपर जबरदस्त हमला कर दिया। इसके बाद शॉट्ज़ी वहां शार्लेट को बचाने आ गईं लेकिन वो कुछ खास नहीं कर पाईं। इयो स्काई ने टॉप रोप से शार्लेट को जीनियस ऑफ स्काई मूव दे दिया। इसके बाद बियांका ब्लेयर ने फाइट बैक करने की कोशिश की लेकिन डैमेज कंट्रोल ने उनपर अटैक कर दिया और कायरी सेन ने टॉप रोप से उन्हें एल्बो ड्रॉप मूव दे दिया।विजेता: मैच नो कॉन्टेस्ट में समाप्त हुआ।