WWE SmackDown रिजल्ट्स: मेन इवेंट में John Cena का Roman Reigns के भाइयों के साथ हुआ जबरदस्त ब्रॉल, The Rock की हुई चौंकाने वाली वापसी

WWE SmackDown में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिलीं
WWE SmackDown में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिलीं

SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते शानदार एपिसोड देखने को मिला। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड में द रॉक (The Rock) की चौंकाने वाली वापसी हुई। इसके अलावा द ब्लडलाइन (The Bloodline) की स्टोरी में नया मोड़ आता हुआ दिखाई दिया। इसके साथ ही मेन इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) के भाइयों का जॉन सीना (John Cena) के साथ ब्रॉल देखने को मिला। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE SmackDown के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।

WWE SmackDown की शुरूआत में पैट मैकेफी का सैगमेंट

- पैट मैकेफी की लंबे समय बाद वापसी देखने को मिली। पैट मैकेफी ने कहा कि उनके काम करने की जगह एरीना से केवल एक घंटे दूर है इसलिए वो SmackDown में वापसी कर पाए। जल्द ही, ऑस्टिन थ्योरी ने इस सैगमेंट में दखल देकर इसे अपना शो बताया। इसके जवाब में पैट मैकेफी ने कहा कि यह पीपल्स शो है। तुरंत बाद ही द रॉक की चौंकाने वाली वापसी देखने को मिली और एरीना में मौजूद फैंस ने उनका जबरदस्त तरीके से स्वागत किया। इसके बाद द रॉक ने ऑस्टिन थ्योरी पर तंज कसा और उनकी थ्योरी के साथ जुबानी जंग देखने को मिली। इसके बाद फैंस ने चैंट्स लगाते हुए ऑस्टिन थ्योरी की बेइज्जती की। जब ऑस्टिन थ्योरी ने द रॉक पर हमला करना चाहा तो द रॉक ने खुद को बचाने के बाद थ्योरी को स्पाइनबस्टर और पीपल्स एल्बो दे दिया। इसके बाद पैट मैकेफी ने ऑस्टिन थ्योरी को किक जड़ने के बाद उन्हें पीपल्स एल्बो दे दिया। जल्द ही, द रॉक और पैट मैकेफी गले मिलते हुए दिखाई दिए।

WWE Raw में फिन बैलर vs एजे स्टाइल्स

- मैच की शुरूआत में डेमियन प्रीस्ट ने एजे स्टाइल्स का ध्यान भटकाया और इसका फायदा उठाकर फिन बैलर ने एजे पर हमला कर दिया। जल्द ही, एजे स्टाइल्स ने फिन बैलर को बैकब्रेकर देते हुए मैच में वापसी की। इस मैच में डेमियन प्रीस्ट के साथ-साथ डॉमिनिक मिस्टीरियो का भी काफी दखल देखने को मिला और इससे तंग आकर रेफरी ने इन दोनों को बैकस्टेज भेज दिया। एजे स्टाइल्स अंत में फिन बैलर को स्टाइल्स क्लैश देने वाले थे लेकिन जिमी उसो की वजह से उनका ध्यान भटक गया। इसका फायदा उठाकर फिन बैलर ने एजे स्टाइल्स को पिन करते हुए मैच जीत लिया।

नतीजा: फिन बैलर ने एजे स्टाइल्स को हराया।

- द रॉक की बैकस्टेज जॉन सीना से मुलाकात हुई और ये दोनों दिग्गज गले मिलते हुए दिखाई दिए।

- फिन बैलर ने बैकस्टेज जिमी उसो से जे उसो के जजमेंट डे जॉइन करने को लेकर बात की और उन्होंने जिमी को जजमेंट डे जॉइन करने का ऑफर दिया। पॉल हेमन इन दोनों सुपरस्टार्स की बात ध्यान से सुन रहे थे और वो जिमी उसो से मिलने गए।

WWE SmackDown में यूएस चैंपियन रे मिस्टीरियो और LWO का सैगमेंट

- रे मिस्टीरियो ने प्रोमो देते हुए कहा कि वो LWO की वजह से कठिन समय से बाहर निकल पाए और इस वजह से ही वो आज यूएस चैंपियन बन पाए हैं। रे मिस्टीरियो ने LWO को अपना परिवार भी कहा। सैंटोस इस्कोबार ने रे मिस्टीरियो के खिलाफ टाइटल मैच लड़ने की इच्छा जाहिर की और मिस्टीरियो ने इसे स्वीकार कर लिया। जल्द ही, बॉबी लैश्ले & स्ट्रीट प्रॉफिट्स वहां आ गए और बॉबी लैश्ले ने LWO पर तंज कसा। इसके बाद जोएक्विन वाइल्ड & क्रूज डेल टोरो ने स्ट्रीट प्रॉफिट्स को टैग टीम मैच के लिए चैलेंज कर दिया।

WWE SmackDown में LWO vs स्ट्रीट प्रॉफिट्स

- यह मैच ज्यादा लंबा नहीं चला और LWO इस टैग टीम मुकाबले में स्ट्रीट प्रॉफिट्स को टक्कर नहीं दे पाए। अंत में, स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने क्रूज डेल टोरो को रिंग के बाहर करने के बाद जोएक्विन वाइल्ड पर रेवेलेशन मूव हिट करते हुए मैच जीत लिया। मैच के बाद बॉबी लैश्ले के इशारे पर स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने LWO पर हमला कर दिया। जल्द ही, बॉबी लैश्ले ने इसमें शामिल होते हुए सैंटोस इस्कोबार पर हमला कर दिया और स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने रे मिस्टीरियो पर अटैक किया।

नतीजा: स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने LWO को हराया।

WWE SmackDown में द मिज़ vs एलए नाइट

- एलए नाइट का Payback रीमैच में द मिज़ से सामना हुआ। इस मुकाबले में एलए नाइट और द मिज़ के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिली और इन दोनों ने एक-दूसरे को हराने के लिए अपनी पूरी जी-जान लगा दी। वहीं, अंत में एलए नाइट ने द मिज़ को स्टन गन देते हुए रोप्स पर फेंक दिया। इसके बाद एलए नाइट ने द मिज़ को BFT मूव देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया। एलए नाइट ने मैच के बाद चैंपियनशिप जीतने के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें फर्क नहीं पड़ता चाहे वो रे मिस्टीरियो, गुंथर, सैथ रॉलिंस, रोमन रेंस क्यों ना हो। इसके साथ ही एलए नाइट ने खुद को नंबर वन बताया।

नतीजा: द मिज़ को एलए नाइट ने हराया।

- सोलो सिकोआ बैकस्टेज से एलए नाइट पर नजरें बनाए हुए थे। इसके बाद पॉल हेमन ने सोलो सिकोआ को जिमी उसो पर फोकस करने के लिए कहा। पॉल हेमन ने कहा कि रोमन रेंस से उन्हें ऐसा करने का ऑर्डर नहीं मिला है और सोलो ने चीजों को अपने तरीके से हैंडल करने की बात कही।

- प्रिटी डेडली की बैकस्टेज एडम पीयर्स से मुलाकात हुई। प्रिटी डेडली के एल्टन प्रिंस ने अभी भी चोटिल होने का बहाना किया। हालांकि, एडम पीयर्स ने कहा कि प्रिटी डेडली की जल्द ही रिंग में वापसी देखने को मिलेगी।

- बेली बैकस्टेज इयो स्काई द्वारा ओस्का को मैच के लिए चैलेंज किए जाने की वजह से नाखुश थीं। डकोटा काई ने बेली से ओस्का को हराने को लेकर बात की।

WWE SmackDown में बेली vs ओस्का

- बेली का ओस्का के खिलाफ सिंगल्स मैच देखने को मिला। इस मुकाबले के दौरान बेली ने ओस्का के लिए कड़ी चुनौती पेश की और बेली मैच में खुद को ओस्का के सबमिशन मूव से बचाने के अलावा उनके बड़े मूव पर किकआउट करने में भी कामयाब रही थीं। इस मुकाबले के अंतिम पलों में बेली ने ओस्का पर दबदबा बना लिया। हालांकि, इसके बाद शॉट्ज़ी ने आकर बेली का ध्यान भटका दिया। इसका फायदा उठाकर ओस्का ने बेली को बैकस्लाइड मूव देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।

नतीजा: ओस्का ने बेली को हराया।

- WWE ने अगले हफ्ते के लिए ओस्का vs इयो स्काई के WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच के अलावा स्ट्रीट प्रॉफिट्स vs रे मिस्टीरियो & सैंटोस इस्कोबार के टैग टीम मुकाबले का ऐलान कर दिया।

WWE SmackDown के मेन इवेंट में ग्रेसन वॉलर इफेक्ट शो पर जॉन सीना नज़र आए

- ग्रेसन वॉलर ने अपने शो पर जॉन सीना का स्वागत किया। ग्रेसन वॉलर ने दावा किया कि जॉन सीना अब इन-रिंग कम्पटीटर के रूप में काम नहीं करना चाहते हैं। ग्रेसन वॉलर ने कहा कि जॉन सीना WrestleMania 39 में ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ मिली हार के बाद पहले जैसे नहीं रहे। जल्द ही, जॉन सीना ने अपनी टी-शर्ट उतार ली। इसके बाद जिमी उसो ने एरीना में एंट्री की और कहा कि कोई भी जॉन सीना को यहां नहीं देखना चाहता है। इसके बाद सोलो सिकोआ और पॉल हेमन भी वहां आ गए। सोलो सिकोआ ने जॉन सीना को घूरने के बाद जिमी उसो को चोक कर दिया। हालांकि, जल्द ही सोलो सिकोआ ने जॉन सीना को सुपरकिक जड़ दिया और उन्होंने जिमी उसो के साथ मिलकर सीना पर खतरनाक हमला कर दिया। इसके बाद एजे स्टाइल्स वहां जॉन सीना को बचाने आ गए और उन्होंने सीना के साथ मिलकर हील स्टार्स पर हमला कर दिया। जॉन सीना अंत में जिमी उसो को एटीट्यूड एडजस्टमेंट देने के पोजिशन में लेकर आ गए लेकिन पॉल हेमन के कहने पर सोलो सिकोआ ने जिमी उसो को रिंग के बाहर खींच लिया।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now