WWE SmackDown रिजल्ट्स: मेन इवेंट में दिग्गज की यादगार जीत, Roman Reigns के भाई को लेकर हुआ बहुत बड़ा ऐलान 

WWE SmackDown का इस हफ्ते बेहतरीन एपिसोड देखने को मिला
WWE SmackDown का इस हफ्ते बेहतरीन एपिसोड देखने को मिला

SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड के दौरान कुछ बेहतरीन मैच और सैगमेंट्स देखने को मिले। ब्लू ब्रांड में ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) ने यूएस चैंपियनशिप मैच में जगह बनाई। वहीं, मेन इवेंट में ऐज (Edge) ने यादगार मुकाबले में शेमस (Sheamus) को हराया। साथ ही, रोमन रेंस (Roman Reigns) के भाई को लेकर बहुत बड़ा ऐलान किया गया। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE SmackDown के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।

WWE SmackDown की शुरूआत ग्रेसन वॉलर इफेक्ट शो के जरिए हुई

- ग्रेसन वॉलर इफेक्ट शो पर रे मिस्टीरियो & सैंटोस इस्कोबार ने एंट्री की। रे मिस्टीरियो ने कहा कि यूएस चैंपियन बनकर काफी अच्छा लग रहा है और जब तक यह चैंपियनशिप LWO के पास रहती है, यह मायने नहीं रखता है कि इसे कौन होल्ड कर रहा है। ग्रेसन वॉलर ने इस दौरान रे मिस्टीरियो और सैंटोस की दोस्ती में दरार पैदा करने की कोशिश की लेकिन उन्हें असफलता हाथ लगी। जल्द ही, ऑस्टिन थ्योरी ने इस सैगमेंट में दखल देते हुए कहा कि उन्हें पिछले हफ्ते रे मिस्टीरियो के खिलाफ मैच में अपना यूएस टाइटल डिफेंड नहीं करना था और उन्होंने एडम पीयर्स से अपना टाइटल वापस मांगा। जल्द ही, एडम पीयर्स और इसके बाद एलए नाइट ने एंट्री की। एलए नाइट ने ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ मैच की मांग कर दी और एडम पीयर्स ने इसे ऑफिशियल कर दिया।

WWE SmackDown में एलए नाइट vs ऑस्टिन थ्योरी (यूएस चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर्स मैच)

- मैच शुरू होने से पहले द मिज़ ने एरीना में एंट्री की और वो कमेंट्री टीम का हिस्सा बन गए। यह बेहतरीन मैच साबित हुआ और एलए नाइट इस मुकाबले में ऑस्टिन थ्योरी को जबरदस्त टक्कर देने के अलावा उनके कुछ बड़े मूव्स को काउंटर करने में भी कामयाब रहे। यही नहीं, एलए नाइट ने रिंगसाइड पर ऑस्टिन थ्योरी को द मिज़ पर धक्का दे दिया। अंत में, जब एलए नाइट ने ऑस्टिन थ्योरी को एल्बो ड्रॉप देना चाहा तो द मिज़ ने नाइट का ध्यान भटकाया। इसके बाद एलए नाइट ने ऑस्टिन थ्योरी को डीडीटी दिया और वो द मिज़ का पीछा करने लगे। जब एलए नाइट रिंग में वापस आए तो ऑस्टिन थ्योरी ने उन्हें रोलअप के जरिए पिन करते हुए मैच जीत लिया।

नतीजा: एलए नाइट को ऑस्टिन थ्योरी ने हराया।

- जॉन सीना, सैमी ज़ेन, शार्लेट फ्लेयर जैसे कई बड़े सुपरस्टार्स ऐज को 25वीं सालगिरह पर बधाई देते हुए दिखाई दिए।

WWE SmackDown में शार्लेट फ्लेयर & बियांका ब्लेयर vs बेली & इयो स्काई

- बियांका ब्लेयर और बेली ने इस टैग टीम मुकाबले की शुरूआत की। इस मैच के दौरान बेली & इयो के बीच शानदार केमिस्ट्री देखने को मिली और ये दोनों सुपरस्टार्स मैच में अपने प्रतिद्वंदियों को एक-दूसरे को टैग देने से रोकते हुए दिखाई दीं। शार्लेट फ्लेयर & बियांका ब्लेयर ने भी बेहतरीन टीम वर्क दिखाया और शानदार मूव्स का इस्तेमाल करके मुकाबले में बेली & इयो स्काई की हालत खराब कर दी। वहीं, अंत में शार्लेट फ्लेयर ने बेली को बिग बूट दे दिया और जल्द ही बियांका ब्लेयर ने बेली को KOD देकर पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।

नतीजा: शार्लेट फ्लेयर & बियांका ब्लेयर ने बेली & इयो स्काई को हराया।

- मैच के बाद डैमेज कंट्रोल ने बैकस्टेज बियांका ब्लेयर पर जबरदस्त हमला किया और बियांका के चोटिल पैर को टारगेट करते हुए उनकी हालत खराब कर दी।

WWE SmackDown में स्ट्रीट प्रॉफिट्स vs द गुड ब्रदर्स (कार्ल एंडरसन & ल्यूक गैलोज)

- स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने बॉबी लैश्ले का फैक्शन जॉइन करने के बाद पहला मैच लड़ा। स्ट्रीट प्रॉफिट्स काफी जल्दी यह मैच जीतने के मूड में थे लेकिन द गुड ब्रदर्स ने इस मुकाबले में अच्छी फाइट देकर कड़ी चुनौती पेश करने की कोशिश की। वहीं, मैच के अंतिम पलों में मोंटेज फोर्ड ने डाइव लगाकर ल्यूक गैलोज की हालत खराब करने के बाद अपने साथी एंजेलो डॉकिन्स के साथ मिलकर कार्ल एंडरसन को सिटआउट पावरबॉम्ब & नेकब्रेकर कॉम्बिनेशन देते हुए मैच जीत लिया। मैच के बाद बॉबी लैश्ले की एरीना में एंट्री हुई और वो स्ट्रीट प्रॉफिट्स के साथ मिलकर उनकी जीत सेलिब्रेट करते हुए दिखाई दिए।

नतीजा: स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने द गुड ब्रदर्स को हराया।

- पॉल हेमन का बैकस्टेज इंटरव्यू लिया गया और इस दौरान कायला ब्रैक्सटन ने उनसे द ब्लडलाइन से जुड़ी अफवाहों के बारे में बात की। इसके जवाब में पॉल हेमन ने कायला ब्रैक्सटन के परिवार के बारे में ही पूछना शुरू कर दिया। जल्द ही, पॉल हेमन को एक कॉल आया और उन्होंने खुलासा किया कि रोमन रेंस के भाई जिमी उसो अगले हफ्ते SmackDown में नज़र आएंगे।

WWE SmackDown के मेन इवेंट में ऐज vs शेमस

- इस मैच के लिए ऐज की वाइफ बेथ फीनिक्स और उनके बच्चे रिंगसाइड पर मौजूद थे। इस दौरान बेथ फीनिक्स काफी इमोशनल दिखाई दीं। इस बड़े मुकाबले में ऐज को होमटाउन क्राउड का जबरदस्त सपोर्ट मौजूद था और ऐज ने इस मुकाबले में अपना सबकुछ झोंक दिया था। शेमस भी इस मैच में ऐज को कड़ी टक्कर दे रहे थे। शेमस ने मैच के आखिरी कुछ मिनटों में ऐज को ब्रॉग किक लगाकर पिन किया लेकिन ऐज ने तीन काउंट से पहले ही किकआउट कर दिया। इसके बाद ऐज ने शेमस के ब्रॉग किक को काउंटर करने के बाद उन्हें स्पीयर देकर पिन किया और शेमस ने भी किकआउट कर दिया। अंत में, ऐज ने शेमस को एक और स्पीयर देने के बाद पिन करते हुए धमाकेदार जीत दर्ज की। वहीं, मुकाबले के बाद शेमस और ऐज गले मिलते हुए दिखाई दिए।

नतीजा: ऐज ने शेमस को हराया।

- इस तरह SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड का अंत हुआ।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now