WWE SmackDown रिजल्ट्स: Fastlane से पहले ब्लू ब्रांड में John Cena समेत बड़े स्टार्स ने मचाया बवाल, मौजूदा चैंपियन को दिग्गज ने हराया

WWE SmackDown में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिलीं
WWE SmackDown में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिलीं

SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते फास्टलेन (Fastlane) 2023 से पहले आखिरी एपिसोड देखने को मिला। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड में बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) ने महीनों बाद पहला मैच लड़कर मौजूदा चैंपियन को हराया। वहीं, मेन इवेंट में जॉन सीना (John Cena) समेत कई बड़े स्टार्स बवाल मचाते हुए दिखाई दिए। इसके अलावा शो में कई और बेहतरीन चीज़ें देखने को मिलीं। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE SmackDown के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।

WWE SmackDown की शुरुआत में LA Knight का सैगमेंट

- एलए नाइट ने इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड की शुरुआत की। जल्द ही, पॉल हेमन, जिमी उसो & सोलो सिकोआ भी वहां आ गए। पॉल ने एलए नाइट की तारीफ करते हुए उन्हें अगला मेगास्टार बताया और कहा कि नाइट के पास अच्छा मोमेंटम है। जल्द ही, फैंस एलए के चैंट्स लगाने लगे और हेमन इससे खुश नहीं थे। उन्होंने कहा कि ब्लडलाइन के हाथों नाइट का बुरा हाल होने वाला है। वहीं, जिमी उसो ने मेगास्टार को चुप कराते हुए दावा किया कि उनकी Fastlane से पहले ही हालत खराब हो जाएगी। इसके बाद जिमी & सोलो सिकोआ ने एलए नाइट पर हमला करना चाहा लेकिन जॉन सीना के आने की वजह से ब्लडलाइन को पीेछे हटना पड़ा। नाइट ने SmackDown में जिमी को मैच के लिए चैलेंज किया और उन्होंने चैलेंज स्वीकार कर लिया।

- जजमेंट डे और जेडी मैकडॉनघ की एरीना में एंट्री होते हुए देखने को मिली।

WWE SmackDown में शार्लेट फ्लेयर & ओस्का vs बेली & इयो स्काई

- शार्लेट फ्लेयर & ओस्का ने टैग टीम मुकाबले में बेली & इयो स्काई का सामना किया। इस मैच में इन दोनों टीम्स के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिली और एक बेहतरीन मुकाबला देखने को मिला। अंत में, शार्लेट फ्लेयर ने गलती से अपनी ही पार्टनर ओस्का को बिग बूट दे दिया। इसके बाद बेली ने शार्लेट को अपने सबमिशन में जकड़ना चाहा लेकिन उन्होंने बेली को इयो स्काई पर धक्का दे दिया। इससे स्काई धराशाई हो गईं और शार्लेट फ्लेयर ने बेली को नैचुरल सेलेक्शन देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।

नतीजा: शार्लेट फ्लेयर & ओस्का ने बेली & इयो स्काई को हराया।

- द ब्लडलाइन की बैकस्टेज लॉकर रूम में जजमेंट डे से मुलाकात हुई। जिमी उसो ने जजमेंट डे को कहा कि वो गलत रूम में आ गए हैं। इसके जवाब में फिन बैलर ने कहा कि उन्हें जहां होना चाहिए वो वहीं हैं। रिया रिप्ली वहां पॉल हेमन से कुछ जरूरी बात करना चाहती थीं इसलिए उन्होंने अपने साथियों के साथ-साथ जिमी उसो & सोलो सिकोआ को भी जाने को कहा। डेमियन प्रीस्ट और सोलो वहां से जाने से पहले एक-दूसरे को घूरते हुए नज़र आए।

WWE SmackDown में बॉबी लैश्ले vs रे मिस्टीरियो

- बॉबी लैश्ले का नॉन-टाइटल मैच में यूएस चैंपियन रे मिस्टीरियो से सामना हुआ। इस मुकाबले में लैेश्ले ने रे के खिलाफ अपनी ताकत का जमकर इस्तेमाल किया लेकिन यूएस चैंपियन ने अपने बेहतरीन मूव्स का इस्तेमाल करके बॉबी को खुद पर पूरी तरह हावी नहीं होने दिया। अंत में, रे मिस्टीरियो के साथियों ने स्ट्रीट प्रॉफिट्स को मैच में दखल देने से रोकने की कोशिश की और इसके जवाब स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने उनपर जबरदस्त हमला कर दिया। जल्द ही, रे मिस्टीरियो ने स्ट्रीट प्रॉफिट्स पर डाइव लगा दी। इसके बाद जब रे रिंग में आए तो बॉबी लैश्ले ने उन्हें स्पीयर देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया। मुकाबले के बाद सैंटोस इस्कोबार स्टील चेयर लेकर रिंग में आ गए और इस वजह से हील स्टार्स को पीछे हटना पड़ा।

नतीजा: बॉबी लैश्ले ने रे मिस्टीरियो को हराया।

- रिया रिप्ली ने बैकस्टेज पॉल हेमन को जजमेंट डे और ब्लडलाइन को साथ मिलकर काम करने का सुझाव दिया। हेमन ने कहा कि इसके लिए उन्हें रोमन रेंस से पूछना होगा। जल्द ही, रिप्ली ने पॉल हेमन को उन्हें एक्नॉलेज करने के लिए कहा लेकिन पॉल इसके लिए तैयार नहीं हुए। रिया ने कहा कि हेमन भी उन्हें एक्नॉलेज करेंगे जैसा कि जे उसो ने Raw में किया था, वरना पता चल जाएगा कि ब्लडलाइन और जजमेंट डे में से ज्यादा कौन ताकतवर है।

WWE SmackDown में ऑस्टिन थ्योरी vs ड्रैगन ली

- ऑस्टिन थ्योरी ने मैच से पहले ड्रैगन ली के सामने खुद की जमकर तारीफ की। इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मुकाबले की शुरुआत हुई। जल्द ही, ग्रेसन वॉलर के वहां आने की वजह से ड्रैगन का ध्यान भटका और इसका फायदा उठाकर थ्योरी उनपर दबदबा बनाने में कामयाब रहे। इसके बाद भी वॉलर मैच में दखल देकर ड्रैगन ली का ध्यान भटकाने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए। अंत में, ड्रैगन ली ने रिंग के बाहर थ्योरी & वॉलर पर छलांग दी और उन्होंने थ्योरी को रिंग में भेज दिया। ग्रेसन वॉलर ने रेफरी से नज़र बचाकर ड्रैगन के चेहरे को एप्रन पर पटक दिया। इसके बाद कैमरन ग्राइम्स ने आकर वॉलर पर जबरदस्त हमला कर दिया। वहीं, ली ने ऑस्टिन थ्योरी का ध्यान भटके होने का फायदा उठाकर उन्हें रोलअप के जरिए पिन करते हुए मैच जीत लिया।

नतीजा: ड्रैगन ली ने ऑस्टिन थ्योरी को हराया।

- बैकस्टेज रिया रिप्ली और जिमी उसो बातचीत करते हुए दिखाई दिए।

- बैकस्टेज रे मिस्टीरियो ने कहा कि क्रूज डेल टोरो & जोएक्विन वाइल्ड के चोटिल होने की वजह से उन्हें और सैंटोस इस्कोबार को Fastlane में नए पार्टनर की जरूरत है।

- सैथ रॉलिंस और शिंस्के नाकामुरा की राइवलरी का वीडियो पैकेज देखने को मिला और डेमियन प्रीस्ट इस पर अपनी नज़रें बनाए हुए थे। इस चीज़ के जरिए प्रीस्ट ने Fastlane 2023 में रॉलिंस vs नाकामुरा मैच में कॉन्ट्रैक्ट कैश इन टीज़ किया

- WWE SmackDown में अगले हफ्ते प्रिटी डेडली vs ब्रॉलिंग ब्रूट्स मैच देखने को मिलेगा और रोमन रेंस वापसी करेंगे। इसके अलावा ट्रिपल एच के भी ब्लू ब्रांड के अगले एपिसोड में नज़र आने का ऐलान हुआ।

WWE SmackDown मेन इवेंट में एलए नाइट vs जिमी उसो

- मैच शुरू होने के बाद एलए नाइट और जिमी उसो एक-दूसरे को हेडलॉक में जकड़ते हुए दिखाई दिए। जल्द ही, नाइट ने जिमी को पावरस्लैम देकर पिन किया लेकिन उन्होंने किकआउट कर दिया। इसके बाद भी इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त मुकाबला जारी रहा, हालांकि, इससे पहले मैच खत्म हो पाता, सोलो सिकोआ ने रिंग में आकर एलए नाइट पर हमला कर दिया। इस वजह से मैच को DQ के जरिए समाप्त कर दिया गया। मैच के बाद जॉन सीना वहां नाइट को बचाने आ गए और उन्होंने ब्लडलाइन को रिंग के बाहर कर दिया। इसके बाद जजमेंट डे ने एरीना में एंट्री कर ली। ब्लडलाइन और जजमेंट डे मिलकर बेबीफेस स्टार्स हमला करने की तैयारी करने लगे। जल्द ही, पहले जे उसो और उसके बाद कोडी रोड्स वहां एलए नाइट & जॉन सीना का साथ देने आ गए। इसके बाद बेबीफेस और हील स्टार्स के बीच जबरदस्त ब्रॉल की शुरुआत हो गई। थोड़ी देर बाद कोडी रोड्स और जे उसो ने रिंग के बाहर मौजूद जजमेंट डे और जिमी उसो पर डाइव लगा दी। वहीं, सोलो सिकोआ रिंग में आकर जॉन सीना के साथ ब्रॉल करने लगे और उन्होंने सीना को सुपरकिक दे दिया। इसके बाद एलए नाइट ने सोलो सिकोआ और जेडी मैकडॉनघ पर जबरदस्त हमला करके बवाल मचा दिया। जल्द ही, जे उसो, जॉन सीना और कोडी रोड्स ने जेडी मैकडॉनघ पर अपने बड़े मूव्स का इस्तेमाल करके उन्हें चारों खाने चित्त कर दिया।

नतीजा: एलए नाइट ने DQ के जरिए जिमी उसो को हराया।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now