इस हफ्ते हुए स्मैकडाउन का एपिसोड काफी जबरदस्त रहा और इसके साथ ही रोड टू रेसलमेनिया की शुरुआत हो गई है। शो में काफी कुछ हुआ, नेओमी ने 6 महीने बाद वापसी की, तो ब्रॉन स्ट्रोमैन ने शिंस्के नाकामुरा को हराकर आईसी चैंपियनशिप को अपने नाम किया।इसके अलावा मॉरिसन और द मिज ने 2009 के बाद पहली बार टैग टीम के तौर पर मैच लड़ा और शानदार जीत भी दर्ज की। इसके अलावा मेन इवेंट में रोमन रेंस और द उसोज vs किंग कॉर्बिन, डॉल्फ जिगलर और रॉबर्ट रूड के बीच डॉग फूड मैच हुआ। इस मैच के अंत से फैंस काफी खुशी मिली।यह भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स LIVE- 31 जनवरी, 2020आइए बिना किसी देरी के एक नज़र स्मैकडाउन के इस हफ्ते के एपिसोड में हुए मुकाबलों और सैगमेंट की वीडियो हाइलाइट्स पर:#रोमन रेंस और उसोज ने शो की शुरुआत की और मेन इवेंट के लिए डॉग फूड मैच का ऐलान हुआWe'll never get tired of seeing these three men together.#TheBloodline #SmackDown @WWEUsos @WWERomanReigns pic.twitter.com/w3rXAtxM2O— WWE (@WWE) February 1, 2020Ooooooooo.King @BaronCorbinWWE's got JOKES. #SmackDown @WWEUsos pic.twitter.com/mphIarT6Zl— WWE Universe (@WWEUniverse) February 1, 2020