SmackDown का एपिसोड काफी जबरदस्त रहाइस हफ्ते हुए स्मैकडाउन का एपिसोड काफी जबरदस्त रहा और इसके साथ ही रोड टू रेसलमेनिया की शुरुआत हो गई है। शो में काफी कुछ हुआ, नेओमी ने 6 महीने बाद वापसी की, तो ब्रॉन स्ट्रोमैन ने शिंस्के नाकामुरा को हराकर आईसी चैंपियनशिप को अपने नाम किया।इसके अलावा मॉरिसन और द मिज ने 2009 के बाद पहली बार टैग टीम के तौर पर मैच लड़ा और शानदार जीत भी दर्ज की। इसके अलावा मेन इवेंट में रोमन रेंस और द उसोज vs किंग कॉर्बिन, डॉल्फ जिगलर और रॉबर्ट रूड के बीच डॉग फूड मैच हुआ। इस मैच के अंत से फैंस काफी खुशी मिली।यह भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स LIVE- 31 जनवरी, 2020आइए बिना किसी देरी के एक नज़र स्मैकडाउन के इस हफ्ते के एपिसोड में हुए मुकाबलों और सैगमेंट की वीडियो हाइलाइट्स पर:#रोमन रेंस और उसोज ने शो की शुरुआत की और मेन इवेंट के लिए डॉग फूड मैच का ऐलान हुआWe'll never get tired of seeing these three men together.#TheBloodline #SmackDown @WWEUsos @WWERomanReigns pic.twitter.com/w3rXAtxM2O— WWE (@WWE) February 1, 2020Ooooooooo.King @BaronCorbinWWE's got JOKES. #SmackDown @WWEUsos pic.twitter.com/mphIarT6Zl— WWE Universe (@WWEUniverse) February 1, 2020