WWE SmackDown के धमाकेदार एपिसोड में काफी कुछ देखने को मिलाWWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसोड अब खत्म हो चुका है। शो की शुरुआत से लेकर अंत तक काफी कुछ देखने को मिला और यह कहना गलत नहीं होगा कि काफी समय बाद SmackDown का धमाकेदार एपिसोड देखने को मिला।यह भी पढ़ें: रोमन रेंस का WWE SmackDown में बुरी तरह फूटा गुस्सा, दो फेमस सुपरस्टार्स को बुरी तरह पीटते हुए किया 'अधमराशानदार मैचों से लेकर जबरदस्त प्रोमो और जिस तरह स्टोरीलाइन को बिल्ड किया गया, निश्चित ही फैंस को काफी ज्यादा मजा आया होगा। रोमन रेंस, अपोलो क्रूज, कार्मेला, सैमी जेन ने इस हफ्ते SmackDown में सबसे ज्यादा प्रभावित किया। इसके अलावा सैथ रॉलिंस, बियांका ब्लेयर, बेली ने भी अच्छा काम किया।SmackDown में इस हफ्ते अलग-अलग प्रकार के मुकाबले देखने को मिले। इसमें दो चैंपियनशिप मैच भी शामिल थे, लेकिन फैंस को कोई नया चैंपियन देखने को मिला। हालांकि अभी भी Hell in a Cell के लिए रोमन रेंस को उनका प्रतिद्वंदी नहीं मिला है, यह काफी चौंकाने वाली चीज रही। मेन इवेंट में SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप के लिए रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक मिस्टीरियो vs द उसोज के बीच रीमैच देखने को मिला, जिसमें पूरी तरह से रोमन रेंस ने रूल किया।यह भी पढ़ें: WWE दिग्गज ने रोमन रेंस को ललकारा, ब्रॉक लैसनर की वापसी को लेकर बड़ा अपडेट, ब्रॉन स्ट्रोमैन की कमाई सामने आईआइए नजर डालते हैं WWE SmackDown के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स पर:#) यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने शो की शुरुआत की और उन्होंने SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप मैच के बारे में बात की। इस बीच रोमन रेंस ने रिंग में द उसोज को बुलाया और बधाई भी दी। रेंस ने उसोज को साफ तौर पर कि उन्हें जरूर चैंपियन बनना चाहिए।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!