WWE रेसलमेनिया 37 (WrestleMania) में रोमन रेंस (Roman Reigns) यूनिवर्सल चैंपियनशिप को दिग्गज ऐज (Edge) के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। रोमन रेंस (Roman Reigns) ने इस दुश्मनी की शुरूआत ऐज (Edge) को स्पीयर मारकर की थी जबकि इस कहानी को आगे ऐज (Edge) ने रोमन रेंस (Roman Reigns) को स्पीयर मारकर बढ़ाया। अब रेसलमेनिया (WrestleMania) में रोमन रेंस (Roman Reigns) एक बड़ा मैच लड़ने जा रहे हैं। हालांकि उससे पहले फैंस को WWE स्मैकडाउन (SmackDown) में ऐज (Edge) और रोमन रेंस (Roman Reigns) का बड़ा बवाल देखने को मिलेगा।ये भी पढ़ें: WWE Royal Rumble से जुड़ी 10 तस्वीरें जो आपको जरूर देखनी चाहिएआपको बता दें कि साल 2011 में ऐज ने WrestleMania में टाइटल जीता था लेकिन उसके बाद उन्हें चोट के कारण टाइटल छोड़ना पड़ा। ऐज ने लगभग नौ सालों बाद WWE में वापसी की थी लेकिन फिर लगी चोट के कारण ब्रेक पर जाना पड़ा था लेकिन इस साल Royal Rumble को जीत उन्होंने WrestleMania का टिकट हासिल किया। ऐज का कहना है कि वो फिर से टाइटल जीतना चाहते हैं क्योंकि उन्होंने कभी उसे हारा नहीं था।ये भी पढ़ें: WrestleMania में रोमन रेंस के साथ होने वाले मैच को लेकर ऐज की हुई आलोचना, करारा जवाब देते हुए की बोलती बंददूसरी ओर रोमन रेंस के साथ कहानी कुछ ऐसी है, क्योंकि पिछले साल WrestleMania में रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच लड़ने से मना कर दिया था और ब्रॉन स्ट्रोमैन को मौका दिया। रोमन रेंस से पिछले साल SummerSlam में वापसी की और PayBack में टाइटल जीता और अभी तक चैंपियन हैं।WWE SmackDown में रोमन रेंस और ऐज की कहानी आगे बढ़ने वाली हैWWE के फैंस को ऐज और रोमन रेंस की कहानी चाहिए थी और इससे अच्छा WrestleMania के मेन इवेंट नहीं हो सकता। ऐज और रोमन रेंस की स्टोरीलाइन का आगाज हो गया जो इस हफ्ते SmackDown तक जाने वाली है।👉 @WrestleManiaThe Road to #WrestleMania continues for @EdgeRatedR & #UniversalChampion @WWERomanReigns this Friday night on #SmackDown! pic.twitter.com/yVXyg5zrFv— WWE (@WWE) February 23, 2021रोड टू WrestleMania का आगाज हो गया है और अब हर हफ्ते दोनों ब्रांड में ग्रैंड स्टेज की कहानी देखन को मिलने वाली है। इस हफ्ते देखना काफी दिलचस्प होगा कि ऐज और रोमन रेंस की दुश्मनी किस हद तक जाती है। WrestleMania इस बार भी दो दिन की होने वाली है, 10 और 11 अप्रैल यानी भारत में इसका प्रसारण 11 और 12 अप्रैल को होगा।Rated R Superstar. Tribal Chief. Universal Championship. WrestleMania. ‘Nuff Said. pic.twitter.com/fLlnFQIOvP— Adam (Edge) Copeland (@EdgeRatedR) February 22, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।