WWE SmackDown में Roman Reigns ने दिग्गज की उड़ाई धज्जियां, हजारों फैंस के सामने की बुरी तरह बेइज्जती

roman reigns seth rollins smackdown
WWE SmackDown में रोमन रेंस ने दिग्गज का उड़ाया मजाक

WWE WrestleMania 40 का बिल्ड-अप दिलचस्प बनता जा रहा है और इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में रोमन रेंस (Roman Reigns) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) का फेस-ऑफ होने से फैंस के अंदर रोमांच भी बढ़ गया होगा। इस बीच ट्राइबल चीफ ने हजारों फैंस के सामने मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) का मजाक बनाया है।

Ad

Roman Reigns ने रिंग में आते ही Raw में सैथ रॉलिंस और कोडी रोड्स के सैगमेंट पर बात की। उन्होंने अपने पूर्व टैग टीम पार्टनर के बारे में बताया कि कैसे उन्होंने कई सुपरस्टार्स को हराते हुए वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल जीता है, लेकिन उनका मजाक भी बनाया। रेंस ने कहा कि रॉलिंस 2 सालों से अपनी पत्नी के कपड़े पहन कर घूम रहे हैं और खुद को सबसे बड़ा सुपरस्टार बताते हैं।

Ad

ट्राइबल चीफ ने यहां तक कि रॉलिंस के फुल-टाइम शेड्यूल पर भी तंज कसा और कहा कि रॉलिंस केवल तीन महीनों के अंदर अपनी कमर को चोटिल कर बैठे, इसके बावजूद वो खुद को एक मेहनती चैंपियन बताते हैं। रोमन ने लंगड़ाते हुए चलकर भी मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन का मजाक बनाया और कहा कि वो कम अपीयरेंस देकर भी रॉलिंस से ज्यादा पैसे कमाते हैं।

WWE SmackDown में मिले Roman Reigns vs The Rock मैच के संकेत

आपको याद दिला दें कि द रॉक ने Raw Day 1 में वापसी कर सबको चौंका दिया था, जहां उन्होंने 'द हेड ऑफ द टेबल' पर तंज कसा था। अब ऐसा लगता है जैसे वो अपनी चुनौती को अगले लेवल पर ले जाने के लिए तैयार हैं क्योंकि SmackDown के हालिया एपिसोड में दोनों कज़िन ब्रदर्स का फेस-ऑफ देखने को मिला है

ब्लू ब्रांड के मेन इवेंट में Roman Reigns ने प्रोमो कट किया, लेकिन कुछ देर बाद कोडी रोड्स बाहर आए। द अमेरिकन नाईटमेयर ने सबको चौंकाते हुए ये कहा कि उनका लक्ष्य वर्ल्ड चैंपियन बनना है लेकिन वो ट्राइबल चीफ को WrestleMania 40 में चैलेंज नहीं करेंगे

इसी सैगमेंट में द रॉक के आने के बाद कोडी रोड्स बैकस्टेज चले गए थे। द पीपल्स चैंपियन और ट्राइबल चीफ के बीच हालांकि कोई लड़ाई नहीं हुई, लेकिन उनके फेस-ऑफ ने कहीं ना कहीं स्पष्ट कर दिया है कि बहुत जल्द उनका आइकॉनिक मैच बुक किया जा सकता है।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications