WWE स्मैकडाउन(SmackDown) में इस हफ्ते डेनियल ब्रायन(Daniel Bryan) और रोमन रेंस(Roman Reigns) के बीच जबरदस्त मैच होने वाला है। रेसलमेनिया(WrestleMania 37) में डेनियल ब्रायन फेल हो गए थे लेकिन एक और मौका अब उन्हें रोमन रेंस के साथ मैच को लेकर मिल गया है। अगर इस मैच में डेनियल ब्रायन की हार होती है तो फिर उन्हें ब्लू ब्रांड से निकाल दिया जाएगा। ये खतरनाक शर्त इस मैच में जुड़़ी है और इस मैच को लेकर अब सभी फैंस उत्साहित हो गए है। ये भी पढ़ें: WWE में छाई बहुत ज्यादा मायूसी, रोमन रेंस ने कई दिग्गजों को पीछे छोड़ा, 124 किलो के तगड़े सुपरस्टार की वापसी का ऐलानWWE दिग्गज पॉल हेमन ने रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन को लेकर दिया बड़ा बयानWWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के साथ पॉल हेमन इस समय स्पेशल काउंसल के रूप में काम कर रहे हैं। इसके अलावा टॉकिंग स्मैक के को-होस्ट भी पॉल हेमन ही है। इस हफ्ते एपिसोड में पॉल हेमन ने उन्हें लोगोंं को वार्निंग दे दी है जो लोग सोच रहे हैं कि डेनियल ब्रायन यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीत जाएंगे।ये भी पढ़ें:SmackDown के ऑरिजिनल 'रेंस' को लेकर WWE दिग्गज ने किया बड़ा खुलासा, कहा- विंस मैकमैहन बहुत पसंद करते थेइस मैच में रोमन रेंस की जीत पक्की है और ये चीज मैं डेनियल ब्रायन को पहले ही बता देना चाहता हूं। डेनियल ब्रायन को यहां से जाना ही पड़ेगा। ब्रायन की वापसी इसके बाद कभी नहीं होगी और ब्लू ब्रांड से उन्हें निकाल दिया जाएगा। सभी जगह इसके बाद एक ही बात चलेगी कि WWE में डेनियल ब्रायन नहीं रहे। डेनियल ब्रायन का काम इस हफ्ते खत्म हो जाएगा और इतिहास के पन्नों में वो शामिल हो जाएंगे। रोमन रेंस को लेकर जिन्होंने भी गलत बोला है उन्हें उन्होंने साबित करे के दिखाया है। इस बार भी कुछ ऐसा ही होने वाला है और रोमन रेंस की जीत निश्चित है। ये भी पढ़ें:जॉन सीना के पिता ने WWE पर फेमस सुपरस्टार का करियर बर्बाद करने का लगाया आरोप, कहा-गलत इस्तेमाल हो रहा हैIf @WWEDanielBryan loses to @WWERomanReigns on #Smackdown next week, he will be BANISHED from #Smackdown?!?!😱😱😱 pic.twitter.com/MntbI6VCC8— WWE (@WWE) April 24, 2021रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन के बीच ये मैच खतरनाक होने वाला है ये बात तय है। डेनियल ब्रायन का करियर अब दांव पर लग गया है। अगर ब्रायन हार जाते हैं तो फिर यहां से उन्हें जाना पड़ेगा। इस मैच में कुछ सरप्राइज भी फैंस को देखने को मिल सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।