WWE में अपने ही बेटे की वजह से बाप को मिली करारी हार, WrestleMania 40 में सबसे बड़े हील को सिखाएंगे सबक? 

WWE सुपरस्टार्स रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक
WWE सुपरस्टार्स रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक

WWE: WWE SmackDown में इस हफ्ते बाप-बेटे की दुश्मनी की नए सिरे से शुरूआत होती हुई देखने को मिली। बता दें, इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) ने रिटर्न मैच में सैंटोस इस्कोबार (Santos Escobar) का सामना किया। इस मुकाबले में रे को अपने बेटे की वजह से करारी हार का सामना करना पड़ा।

Ad

बता दें, इस हफ्ते SmackDown की शुरूआत रे vs सैंटोस मैच के जरिए ही हुई। इस मुकाबले से इन दोनों सुपरस्टार्स के साथियों को बैन कर दिया गया था। इस वजह से रे मिस्टीरियो और सैंटोस इस्कोबार बाहरी दखल की चिंता किए बिना एक-दूसरे को जबरदस्त फाइट दे रहे थे। वहीं, इस मुकाबले के अंतिम पलों में डॉमिनिक मिस्टीरियो ने अपने पिता की तरह मास्क पहनकर वहां नज़र आते हुए सभी को हैरान कर दिया।

Ad

इसके बाद डॉमिनिक ने रे पर हमला करते हुए उन्हें रिंग के अंदर गिरा दिया। जल्द ही, सैंटोस ने दिग्गज को 619 देने के बाद उन्हें फैंटम ड्राइवर हिट करके पिन करते हुए मैच जीत लिया। इसके साथ ही WrestleMania XL में रे मिस्टीरियो vs डॉमिनिक मैच होने को लेकर अटकलें लगाई जानी शुरू हो चुकी है। अगर यह मैच बुक होता है तो दिग्गज इस मुकाबले में अपने बेटे को सबक सिखाते हुए दिखाई दे सकते हैं।

WWE WrestleMania 39 में रे मिस्टीरियो vs डॉमिनिक का हुआ था जबरदस्त मैच

Ad

डॉमिनिक मिस्टीरियो ने Clash at the Castle 2022 में अपने पिता रे मिस्टीरियो पर हमला करते हुए उनके साथ दुश्मनी की शुरूआत की थी। इसके बाद WrestleMania XL में इन दोनों के बीच आखिरकार मैच देखने को मिला था। इस मुकाबले के दौरान क्राउड में डॉमिनिक की मां और बहन मौजूद थीं। जजमेंट डे मेंबर इस मैच के दौरान अपनी मां और बहन की बेइज्जती करते हुए भी दिखाई दिए थे।

इस मुकाबले के दौरान डॉमिनिक मिस्टीरियो को फिन बैलर & डेमियन प्रीस्ट की मदद मिल रही थी। इसे काउंटर करने के लिए लिगाडो डेल फैंटासमा भी रिंगसाइड पर आ गए थे। वहीं, मुकाबले के अंतिम पलों में बैड बनी ने नज़र आकर डॉमिनिक को चेन का इस्तेमाल करने से रोक दिया था। इसके बाद रे मिस्टीरियो ने अपने बेटे को 619 देने के बाद टॉप रोप से फ्रॉग स्पलैश हिट करके जीत हासिल की थी।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications