Roman Reigns announcement Social Media Reactions: पूर्व WWE चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) को लेकर स्मैकडाउन (SmackDown) में पॉल हेमन ने बहुत बड़ा ऐलान किया। हेमन ने रेंस के इरादे साफ किये और बताया कि वो अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को कोडी रोड्स से वापस हासिल करना चाहते हैं। इसके लिए वो ना सिर्फ इस साल के Royal Rumble मैच में हिस्सा लेंगे, बल्कि इसे जीतते हुए WrestleMania में कोडी को चैलेंज करेंगे।
साल 2020 के बाद यह पहला मौका होगा जब असली ट्राइबल चीफ इस मैच का हिस्सा बनेंगे और उनकी कोशिश 10 साल बाद इसे जीतने की भी होगी। रोमन रेंस के अलावा जॉन सीना, सीएम पंक और एलए नाइट जैसे सुपरस्टार्स भी रंबल मैच के लिए अपनी एंट्री का ऐलान कर चुके हैं। SmackDown के एपिसोड में Royal Rumble मैच में रेंस की एंट्री के ऐलान के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है। सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ देखने को मिली है और फैंस कयास लगा रहे हैं कि रेंस एक बार फिर टाइटल हासिल करने वाले हैं।
WWE SmackDown में रोमन रेंस को लेकर हुए बड़े ऐलान के बाद फैंस ने क्या कहा?
(रोमन रेंस आधिकारिक तौर पर पहली बार बतौर ट्राइबल चीफ Royal Rumble मैच का हिस्सा बनने वाले हैं। असली ट्राइबल चीफ रंबल जीत रहे हैं और टाइटल वापस आ रहा है।)
(रोमन रेंस, जॉन सीना, सैथ रॉलिंस और सीएम पंक मेंस रंबल मैच के फाइनल 4 सुपरस्टार्स हो सकते हैं।)
(रोमन रेंस को अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल वापस चाहिए। कोडी रोड्स vs रोमन रेंस पार्ट 3 होने वाला है।)
(पॉल ने रोमन रेंस के Royal Rumble मैच में हिस्सा लेने का ऐलान किया। अगर रोमन रंबल मैच जीतते हैं, तो वो 100 प्रतिशत टाइटल वापस जीतने वाले हैं।)
(इस साल का Royal Rumble सबसे बड़ा होने वाला है। इसमें रोमन रेंस और जॉन सीना हिस्सा लेने वाले हैं।)
(रोमन रेंस जब Royal Rumble मैच का हिस्सा बनेंगे, तो पूरे रोस्टर का रिएक्शन)
(मैंने अभी ध्यान दिया कि जॉन सीना, सीएम पंक, सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस यह सब रंबल मैच में एक साथ नज़र आने वाले हैं।)
(यह काफी धमाकेदार हो चुका है। इस साल के रंबल मैच में रोमन रेंस, जॉन सीना, सीएम पंक, रैंडी ऑर्टन, सैथ रॉलिंस, ड्रू मैकइंटायर हिस्सा ले सकते हैं।)