John Cena: WWE Crown Jewel के लिए जॉन सीना (John Cena) का सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) के खिलाफ मैच ऐलान किए जाने के बाद इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में उनका सैगमेंट देखने को मिला। इस सैगमेंट के दौरान सोलो का दखल देखने को मिला और उन्होंने रिंग में आने के बाद सीना पर खतरनाक हमला करते हुए बवाल मचा दिया।WWE SmackDown में जॉन सीना ने अपने प्रोमो के दौरान Solo Sikoa के खिलाफ होने जा रहे मैच को लेकर बात की। जल्द ही, पॉल हेमन ने वहां आकर सीना के साथ अपने अतीत का जिक्र किया। इसके साथ ही हेमन ने 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन को चेतावनी देते हुए कहा कि सोलो द्वारा समोअन स्पाइक दिए जाने के बाद वो अपनी बात करने की शक्ति खो देंगे। View this post on Instagram Instagram Postजब जॉन सीना रिंग में पॉल हेमन के साथ बात करने में व्यस्त थे तो सोलो सिकोआ ने पीछे से आकर सीना पर जबरदस्त हमला कर दिया। इस दौरान दिग्गज ब्लडलाइन मेंबर के आगे टिक नहीं पाए। वहीं, सोलो ने अपना खतरनाक रूप दिखाते हुए जॉन सीना को स्पिनिंग सोलो देने के बाद समोअन स्पाइक देते हुए उनकी हालत खराब कर दी। इस चीज़ के जरिए सिकोआ ने WWE Crown Jewel 2023 में होने जा रहे ऐतिहासिक मैच से पहले सीना को कड़ी चेतावनी दे दी है।WWE Crown Jewel में John Cena vs Solo Sikoa मैच जबरदस्त साबित हो सकता है View this post on Instagram Instagram PostCrown Jewel 2023 के जरिए WWE में पहली बार जॉन सीना vs सोलो सिकोआ मैच देखने को मिलने वाला है। यही कारण है कि इस बड़े मुकाबले को लेकर काफी हाइप क्रिएट हो चुका है। भले ही, सीना WWE के दिग्गज इन-रिंग परफॉर्मर्स में से एक हैं लेकिन उनके लिए Crown Jewel में सोलो जैसे खतरनाक सुपरस्टार का सामना करना आसान नहीं होगा।ऐसा लग रहा है कि सऊदी अरब में होने जा रहे इस मैच में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिलने वाला है। इस मैच में ब्लडलाइन के दखल की भी संभावना है। इस वजह से यह देखना रोचक होगा कि सीना इस मैच में एंफोर्सर को हरा पाते हैं या नहीं।