Gunther IC Championship Reign: WWE आईसी चैंपियन गुंथर (Gunther) ने रेसलिंग जगत में काफी नाम कमाया है। उनका काम उन्हें फैंस के बीच में लोकप्रिय कर चुका है। वह सबसे लंबे समय तक इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने रहने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। रेसलिंग दिग्गज टॉम प्रिचर्ड (Tom Prichard) ने हाल में उस नाम की जानकारी दी जो उनके मुताबिक गुंथर की ऐतिहासिक बादशाहत का अंत कर सकता है।
इम्पीरियम लीडर गुंथर ने दो साल पहले मेन रोस्टर में डेब्यू किया था। इसके बाद वह शेमस, ड्रू मैकइंटायर और जे उसो जैसे नामों को मिलाकर कई रेसलर्स को मात दे चुके हैं। Raw जनरल मैनेजर एडम पियर्स ने Raw के हालिया एपिसोड में अगले हफ्ते गौंटलेट मैच का ऐलान किया था और इस मैच को जीतने वाला रेसलर WrestleMania XL में गुंथर को आईसी टाइटल के लिए चैलेंज करेगा।
इस गौंटलेट मैच में ब्रॉन्सन रीड, चैड गेबल, रिकोशे, शिंस्के नाकामुरा, सैमी ज़ेन और जेडी मैकडॉना हिस्सा लेने वाले हैं। टॉम प्रिचर्ड ने हाल में Taking You to School पॉडकास्ट में कहा कि ब्रॉन ब्रेकर वह रेसलर हैं जिन्हें गुंथर को उनकी चैंपियनशिप के लिए हराना चाहिए। उन्होंने कहा
"मैं नहीं जानता कि सैमी ज़ेन, गुंथर को उनकी चैंपियनशिप के लिए हरा सकेंगे पर वह जो भी हो उसे इसकी जरूरत होनी चाहिए। मुझे नहीं लगता कि वह सैमी ज़ेन होंगे। केविन ओवेंस को इसकी जरूरत नहीं है। मुझे लगता है कि ब्राॅन ब्रेकर इसका फायदा उठा सकते हैं। यह सही तरीका है क्योंकि इनको पुश देकर बहुत आगे तक ले जाया जा सकता है।"
WWE सुपरस्टार Bron Breakker ने हाल में SmackDown के साथ साइन किया था
ब्राॅन ब्रेकर ने 2021 में कंपनी ज्वाइन की थी। वह पिछले तीन साल में दो बार NXT चैंपियन रह चुके हैं। इस साल मेंस Royal Rumble मैच में हिस्सा लेने के बाद ब्रेकर को Raw और SmackDown में नज़र आते देखा गया था। उन्होंने कुछ समय पहले निक एल्डिस के साथ बातचीत के बाद SmackDown को ज्वाइन कर लिया था।
ब्राॅन अब भी NXT में नज़र आते हैं और वो इस समय बैरन कॉर्बिन के साथ टैग टीम चैंपियन बने हुए हैं। हाल ही में हुए NXT Roadblock में अपने टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया था। अभी ब्रेकर और गुंथर दोनों अलग ब्रांड का हिस्सा हैं। इसी वजह WrestleMania में गुंथर टाइटल रिटेन करने में कामयाब होते हैं, तो निश्चित तौर पर हमें फ्यूचर में यह मुकाबला देखने को मिल सकता है।