इस हफ्ते का स्मैकडाउन रेसलमेनिया से पहले का आखिरी शो है और इसमें कंपनी अपने सभी प्रयास करना चाहेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि अगले दिन रेसलमेनिया है और फैंस शो को लेकर उत्साहित हैं। इस बीच ये खबरें भी हैं कि रोमन रेंस रेसलमेनिया का हिस्सा नहीं हैं और कंपनी के सीओओ ने भी इसका जवाब दिया है कि वो एक कहानी के माध्यम से इस बदलाव को करेंगे। ये बदलाव इस हफ्ते ही होगा क्योंकि अगले दो दिन रेसलमेनिया है क्योंकि ये एक दिन के लिहाज से काफी बड़ा रेसलमेनिया है।
कंपनी इस शो को इसी थीम के साथ फैंस के बीच ला रही है। इसमें दोराय नहीं कि शो उस स्तर पर है जहाँ देखने वाले भी ये देखना चाहते हैं कि कंपनी ने किस तरह से इस शो को रिकॉर्ड किया है। ये रेसलमेनिया के इतिहास में पहली बार है जब शो बिना फैंस के हो रहा है। इस समय रोमन रेंस के नाम को हटाने के साथ साथ ऐसे कई बदलाव हैं जो कंपनी अपने शो में करना चाहेगी और उसकी एक झलक हमने पिछले हफ्ते के शो में देखी थी। इसमें अलग कैमरा एंगल का प्रयोग और कहानी में बदलाव शामिल है। ये देखना दिलचस्प होगा कि इस हफ्ते भी क्या वैसा ही प्रयोग होगा या नहीं।
ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania: 5 पल जब ब्रॉक लैसनर ने शो में धमाकेदार प्रदर्शन किया
आइए आपको बताते हैं कि शो में क्या हो सकता है:
#5 क्या रेसलमेनिया का हिस्सा होंगे इलायस?
इलायस को पिछले हफ्ते किंग कॉर्बिन ने ऊपर से नीचे फेंक दिया था जिसके बाद रेसलमेनिया में इनके होने को लेकर सस्पेंस है। ये अनुभवी रेसलर हैं लेकिन इनकी तबियत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। अगर ये वाकई में चोटिल हो गए हैं तो एक मैच रेसलमेनिया से अलग हो जाएगा जो कंपनी इस समय पर बिल्कुल नहीं चाहेगी। इसके बारे में जानकारी हमें शो के दौरान ही देखने को मिलेगी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं