स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी अच्छा रहा और WWE ने उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन किया। SmackDown के दौरान रोमन रेंस (Roman Reigns) का पलड़ा मुख्य रूप से भारी रहा। यूनिवर्सल चैंपियन ने एपिसोड की शुरुआत की थी और अंत में भी उन्होंने अपना दबदबा बनाया। हमेशा की तरह रोमन रेंस ही फैंस के बीच चर्चा का विषय बने रहे।इसके अलावा अपोलो क्रूज को जीत मिली जबकि रे मिस्टीरियो ने भी प्रशंसकों का ध्यान खींचा। SmackDown में टमीना और नटालिया ने कोई मैच नहीं लड़ा था और उन्हें लेकर भी फैंस के बीच चर्चा देखने को मिली। SmackDown को लेकर सभी फैंस की प्रतिक्रियाएं अलग रही।ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस का WWE SmackDown में देखने को मिला खतरनाक रूप, दो फेमस सुपरस्टार्स को बुरी तरह पीटते हुए किया 'अधमरा'कुछ लोगों को एपिसोड काफी पसंद आया और उन्होंने WWE की तारीफ की। इसके अलावा कई फैंस ने SmackDown में हुई चीज़ों का मजाक बनाने का प्रयास भी किया। इसलिए आइए SmackDown के एपिसोड को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाओं पर एक नजर डालते हैं।WWE SmackDown को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं:Is there anyone dumber than @WWE #referees ? #SmackDown #wwesd— Nohin Thomas (@nohinthomas) June 5, 2021(क्या कोई यहां WWE के रेफरी से ज्यादा मूर्ख है?)The only Greatest Thing going For Smackdown Every Single Week is The Roman Reigns Storyline With The Uso's & Paul Heyman everything else on this show was a complete fluke. #SmackDown— IWN (@IngramWrestling) June 5, 2021(हर हफ्ते SmackDown में सिर्फ एक ही शानदार चीज़ देखने को मिल रही है और वो रोमन रेंस की द उसोज़ और पॉल हेमन के साथ स्टोरीलाइन है, इसके अलावा शो पर अन्य चीज़ें पूरी तरह बकवास थी।)ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown रिजल्ट्स: रोमन रेंस ने चैंपियंस पर किया जानलेवा हमला, द उसोज़ के साथ हुई चीटिंग?Kinda Sad And Disappointed Didn't Get To See My Favorite Wrestler @TaminaSnuka Tonight on #FridayNightSmackDown 😭💔😩😔 #FavoriteWrestler @TaminaSnuka #TaminaSnuka #Tamina #Natalya #SmackDown #FridayThoughts #wrestling #WWE pic.twitter.com/ham9szfst3— KENZAL KENDRIXX (@inFAMOUSKENDRIX) June 5, 2021(काफी बुरा लग रहा है और निराश हूँ क्योंकि मैं मेरी पसंदीदा रेसलर टमीना को नहीं देख पाया।)That is how you end a show!! #Smackdown— Golf fan (@TWfan19) June 5, 2021(इस तरह से शो खत्म किया जाता है!!)Really happy that @WWEApollo is finally getting a real push #Smackdown— Golf fan (@TWfan19) June 5, 2021(काफी खुश हूँ कि अपोलो को आखिर बढ़िया पुश मिल रहा है।)Still amazes me that Rey Mystero Jr is able to do what he does at his age. #SmackDown #TagTeamTitles— 🌙 Work Dork Lover 🐢 (@Turtle_Dustin) June 5, 2021(ये मुझे अभी भी हैरान कर देता है कि रे मिस्टीरियो वो कर पाते हैं जो वह अपने मुख्य समय में किया करते थे।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!