स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड शानदार रहा है। WWE ने फास्टलेन (Fastlane) के बाद एक धमाकेदार एपिसोड दिया। WWE ने SmackDown द्वारा अपने अगले पीपीवी के लिए स्टोरीलाइन आगे बढ़ाई। साथ ही कुछ जगहों पर WWE ने निराश भी किया। SmackDown के एपिसोड की शुरुआत और अंत शानदार रहा था। बीच में कुछ अच्छे मैच और सैगमेंट देखने को मिले थे।ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown रिजल्ट्स LIVE: 26 मार्च 2021हर एक एपिसोड को लेकर फैंस की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं रहती हैं। SmackDown का ये एपिसोड काफी अच्छा था। इसके बावजूद कुछ मैचों की घोषणा और स्टोरीलाइन को लेकर फैंस थोड़े निराश नजर आए। साथ ही उन्होंने ट्विटर पर इन विषय को लेकर अपनी भड़ास निकाली। खैर, आइए SmackDown के एपिसोड जको लेकर फैंस की प्रतिक्रियाओं पर एक नजर डाल लेते हैं।WWE SmackDown को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं:No! Why @WWE?! #SmackDown— Joseph De La Cruz (@PrincetonBoy915) March 27, 2021(नहीं! क्यों WWE?)All I wanted out of WrestleMania was Reigns v. Edge, Spear v. Spear. I love Bryan but I’m sick of these triple threat matches. #SmackDown— Keith (@bow_to_fitzy) March 27, 2021(मुझे WrestleMania में रेंस vs ऐज, स्पीयर vs स्पीयर चाहिए था। मुझे ब्रायन पसंद है लेकिन मैं ट्रिपल थ्रेट मैचों से परेशान हो गया हूँ।)So, they booked Apollo Crews vs Big E at #WrestleMania with no explanation? With not really any effort to tell a story to fix the botch at #Fastlane ? #SmackDown— TNT (Maxwell Jay Freeman) MJF (@k_nitro2) March 27, 2021(तो, उन्होंने अपोलो क्रूज vs बिग ई को WrestleMania में बुक कर दिया? स्टोरी दिखाए बिना किसी मेहनत के और Fastlane में हुए बोच को सुधारे बिना ही।)No...#SmackDown https://t.co/Wgo1PoCEgI— Platón 1728 (@Lein31P1) March 27, 2021(नहीं।)This is our dream match.🔥The Tribal Chief @WWERomanReigns vs Edge.🔥#SmackDown Daniel Bryan don't deserve it pic.twitter.com/vKztRtw2vF— Anjali👑RomanEmpire👑 (@AnjaliReignsB2R) March 27, 2021(ये हमारा ड्रीम मैच है। ट्राइबल चीफ रोमन रेंस vs ऐज। डेनियल ब्रायन ये डिजर्व नहीं करते।)ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस की खतरनाक तरीके से हुई पटाई, WWE WrestleMania में होने वाले मैच के लिए भी हुआ चौंकाने वाला ऐलानMy expression when they finally start using @WWECesaro 👏👏 #Smackdown pic.twitter.com/ySNEmizeSC— Greg (@RealNinjaGreg) March 27, 2021(आखिर सिजेरो का उपयोग करने पर मेरी प्रतिक्रिया।)Can’t wait to see @FightOwensFight jump off the Pirate Ship at Wrestlemania🙌🏾🙌🏾!!! #SmackDown— Women of Wwe 💙💜 (@WomenofWwe_) March 27, 2021(मैं केविन ओवेंस को WrestleMania में आते हुए देखने का इंतजार नहीं कर सकता।)#SmackDown the ending of the show was awesome 🔥— MecHeoN (@mecheon12) March 27, 2021(SmackDown का अंत शानदार था।)Daniel Bryan is still a B+player #SmackDown pic.twitter.com/rs3fm2c1W5— Akinlalu Boluwaji (@CashMoney_SM) March 27, 2021(डेनियल ब्रायन अभी भी एक बी+ प्लेयर है।)Don't get me wrong, I like Daniel Bryan, but I really think that this should've been Edge's moment. #SmackDown— Daniel William Clark (@DanielWClarkDWC) March 27, 2021(मुझे गलत मत समझना, मुझे डेनियल ब्रायन पसंद है लेकिन मैं असल में सोचता हूँ कि ये ऐज का पल होना चाहिए था।)#SmackDown Apollo getting a Wrestlemania singles match is a big deal, I must admit— M (@MarkRedbeliever) March 27, 2021(अपोलो को WrestleMania में एक सिंगल्स मैच मिलना काफी बड़ी बात है, मुझे ये मानना पड़ेगा।)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।