स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड सफलतापूर्वक समाप्त हो गया। WWE ने इस एपिसोड में कुछ जबरदस्त मैच और सैगमेंट तय किये थे। एपिसोड से काफी ज्यादा उम्मीदें थी। इसके बावजूद ये उतना खास साबित नहीं हो पाया। WWE सुपरस्टार्स ने कई सारे प्रोमो कट किये और कुछ मैच भी देखने को मिले।SmackDown का ये एपिसोड जरूर ठीक रहा था। इसके बावजूद कई फैंस ने पीपीवी के पहले अंतिम एपिसोड में काफी ज्यादा खामियां निकाली। साथ ही कई फैंस मैच के विजेता और एपिसोड की बुकिंग को लेकर भी निराश दिखाई दिए। हर एक फैन को SmackDown के एपिसोड को लेकर अलग प्रतिक्रियाएं रही। इसलिए हम SmackDown के एपिसोड को लेकर फैंस के रिकेशन के बारे में बात करेंगे।WWE SmackDown को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं:That was the worst go-home shows for WrestleMania I’ve ever seen. And it’s not even close.The ENTIRE show was built on Promos & Vignettes for the Matches that are going to take place at #WrestleMania.If that doesn’t spell the word LAZY I don’t know what does.#SmackDown— Phil Ouimette (@PhenominalP3) April 10, 2021(ये WrestleMania के लिए मेरे द्वारा देखा गया सबसे खराब गो होम शो है। ये किसी भी शो के करीब भी नहीं है। पूरा शो सिर्फ प्रोमो और विंटेज सैगमेंट्स पर बना था और इसकी मदद से ही WrestleMania में होने वाले मैचों की बात हुई। अगर इसे आलास नहीं कहेंगे तो फिर क्या कहेंगे।)Decent episode of #SmackDown tonight— Jack Cassidy (@RealJackCassidy) April 10, 2021(SmackDown का एपिसोड ठीक-ठाक था।)Worst main event promo of the night goes to @WWERomanReigns #believethat #SmackDown— Washington (@mcmlxxxvi1986) April 10, 2021(नाईट का सबसे खराब मेन इवेंट प्रोमो रोमन रेंस को जाता है।)One of worst decisions WWE has made it pull apart The IIconics #SmackDown— WIU WIU (@elguilibel) April 10, 2021(WWE ने इसके लिए आइकॉनिक्स को अलग करके खराब निर्णय लिया है।)ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown रिजल्ट्स: रोमन रेंस को दिग्गज ने धमकी देते हुए की 'बेइज्जती', 21 सुपरस्टार्स को हराकर फेमस सुपरस्टार ने जीता ऐतिहासिक मैचCorbin and Uso were the 2 worst options. #SmackDown— D R O P P A S S (@Snipequist_14) April 10, 2021(कॉर्बिन और जे उसो दो सबसे खराब विकल्प थे।)Honestly, this has to be one of the worst “go home” episodes leading up to #WrestleMania I have seen in a long time. #SmackDown— Rick O’Shea (@Obi_Two_Kenobi) April 10, 2021(मैंने काफी लंबे समय में WrestleMania सक्से पहले इतना खास गो होम एपिसोड देखा है।)Nia Jax is THE WORST #SmackDown— Kevin McTaggart (@McTaggartAttack) April 10, 2021(नाया जैक्स सबसे खराब है।)Jey Uso wins this edition of the Andre the Giant Memorial Battle Royale...F por Nakamura ☹️#SmackDown pic.twitter.com/HPVQQh6Vyu— Wrassilient 💜💪💛♎🧹 (@Ms_Bad_Jedi) April 10, 2021(जे उसो ने आंद्रे द जायंट बैटल रॉयल जीता। बिचारे नाकामुरा।)ये भी पढ़ें:- 3 कारण क्यों डेनियल ब्रायन को WWE WrestleMania में नया यूनिवर्सल चैंपियन बनना चाहिए और 2 क्यों उन्हें नहीं बनना चाहिएI feel bad for Cedric and Shelton.#SmackDown— Lord Frank Dark (@LordFrankDark) April 10, 2021(मुझे सेड्रिक और शेल्टन के लिए बुरा लगा।)The last 3 guys in the #AndreTheGiant battle royal are #Smackdown guys. That's how bad #WWERaw is.— ChanMan (@ChandranTheMan) April 10, 2021(आंद्रे द जांयट बैटल रॉयल में अंतिम तीन सुपरस्टार्स SmackDown से हो। Raw का एपिसोड इतना खराब है।)I don’t think I’ve ever seen so many commercials, ads, and promos during one show. This is bad even by #WWE standards... #SmackDown— ThatGuyStroup™ (@ThatGuyStroup) April 10, 2021(मैं नहीं मानता कि मैंने एक शो में इतने सारे कमर्शियल्स, एड्स और प्रोमो देखे हैं। ये WWE की ओर से खराब चीज़ है।)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।