WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसोड रोचक साबित हुआ। यह क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) के बाद WWE का पहला एपिसोड था। इवेंट काफी धमाकेदार था और इसी कारण SmackDown को लेकर फैंस की उम्मीदें बढ़ गई थी। इस एपिसोड में कई शानदार मैचों और सैगमेंट्स का आयोजन देखने को मिला।SmackDown की शुरुआत ही रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के धमाकेदार सैगमेंट से हुई। बाद में ड्रू मैकइंटायर ने एक सिंगल्स मैच लड़ा। इसके अलावा अली और मंसूर एक बार फिर सिंगल्स मैच में आमने-सामने आए। Hit Row का डेब्यू भी देखने को मिला और उन्होंने जीत दर्ज करते हुए प्रभावित किया। हैप्पी कॉर्बिन का सामना इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन से एक सिंगल्स मैच में हुआ।मेन इवेंट सैगमेंट पर सभी की निगाहें थी। बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर ने अपने टाइटल्स चेंज किए। बाद में शार्लेट फ्लेयर और साशा बैंक्स के बीच ब्रॉल भी हुआ। एपिसोड को लेकर हर एक फैन की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं रही। ज्यादातर लोगों ने ब्रॉक लैसनर के बारे में बात की और उनकी तारीफ की। इसके अलावा कुछ लोगों के बीच मेन इवेंट सैगमेंट भी चर्चा का विषय रहा। इसलिए इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाओं के बारे में बात करने वाले हैं।WWE SmackDown को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएंGeorge Lorin@GLorin33I’m actually hyped for Sasha vs Charlotte #smackdown7:53 AM · Oct 23, 2021I’m actually hyped for Sasha vs Charlotte #smackdown(मैं असल में साशा बैंक्स vs शार्लेट फ्लेयर के लिए काफी हाइप्ड हूँ।)LJ Rapz@RapzLjYOOO THIS BROCK LESNAR SEGMENT WAS WAYY TOO LIT 🔥 #SmackDown #BrockLesnar6:31 AM · Oct 23, 2021YOOO THIS BROCK LESNAR SEGMENT WAS WAYY TOO LIT 🔥 #SmackDown #BrockLesnar https://t.co/HRXHCqZUX6(ब्रॉक लैसनर का यह सैगमेंट काफी ज्यादा धमाकेदार था।)Billy Horton@BHortonWWEWould love to know what @VinceMcMahon has to say about @BrockLesnar actions tonight. #SmackDown6:19 AM · Oct 23, 2021Would love to know what @VinceMcMahon has to say about @BrockLesnar actions tonight. #SmackDown(मुझे जानने में रुचि है कि विंस मैकमैहन का ब्रॉक लैसनर के एक्शन के बारे में क्या कहना है।).@_Fanguy#SmackDown has started off damn good #BrockLesnar6:12 AM · Oct 23, 2021#SmackDown has started off damn good #BrockLesnar(SmackDown की शुरुआत धमाकेदार तरीके से हुई थी।)justicealways@saurabhjain0541Brock Lesnar came out and just destroyed everyone.One of the best segments this year. WOW MAN.#SmackDown6:14 AM · Oct 23, 2021Brock Lesnar came out and just destroyed everyone.One of the best segments this year. WOW MAN.#SmackDown(ब्रॉक लैसनर आए और उन्होंने सभी को तबाह कर दिया। यह इस साल के सबसे अच्छे सैगमेंट्स में से एक था।)Jack@Jack25721560Brock Lesnar F5ing Adam Pearce was even better. #SmackDown6:34 AM · Oct 23, 20213Brock Lesnar F5ing Adam Pearce was even better. #SmackDown(ब्रॉक लैसनर का एडम पीयर्स को F5 लगाना और भी बेहतर था। )The Closed Fist@TheClosedFist#BrockLesnar is the only one that can beat #RomanReigns.. Retweet if you agree and comment #WrestlingCommunity #SmackDown7:39 AM · Oct 23, 2021125#BrockLesnar is the only one that can beat #RomanReigns.. Retweet if you agree and comment #WrestlingCommunity #SmackDown https://t.co/mnJQbZQrQ2(ब्रॉक लैसनर ही एक ऐसे व्यक्ति हैं जो रोमन रेंस को हरा सकते हैं।)Huey Williams@HueyWilliams84I enjoyed #WWECrownJewel and tonight’s #SmackDown8:08 AM · Oct 23, 20211I enjoyed #WWECrownJewel and tonight’s #SmackDown(मैंने Crown Jewel और आज की SmackDown का भरपूर आनंद लिया।)#Cooperville@ChezyVaunYeah…that ending to #SmackDown just wasn’t good. At all.8:12 AM · Oct 23, 2021Yeah…that ending to #SmackDown just wasn’t good. At all.(SmackDown का अंत बढ़िया नहीं था।)