रोमन रेंस अब रेसलमेनिया का हिस्सा नहीं होंगे और ये बात भी स्पष्ट हो चुकी है कि कंपनी उन्हें एक कहानी के माध्यम से हटाने का प्रयास कर रही है। इसकी घोषणा खुद ट्रिपल एच ने एक हालिया इंटरव्यू में की थी और अब ये देखना होगा कि कंपनी इसे कैसे अंजाम देती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि रोमन रेंस की तबियत पहले खराब रही है और उन्होंने उसके कारण ही रिंग में लड़ाई करने से मना कर दिया था। अब जब खुद ट्रिपल एच इस बात की घोषणा कर चुके हैं तो हमें ये देखना होगा कि हम किस तरह से रोमन रेंस को इस कहानी से दूर होते हुए पाएंगे।ये सैगमेंट शूट कर लिया गया है और इस हफ्ते हम सबके बीच होगा। इस सैगमेंट को किस तरह से किया गया होगा इसको लेकर कयास लग सकते हैं लेकिन एक बात तय है और वो ये कि अब रोमन रेंस की जगह कोई दूसरा रेसलर ही गोल्डबर्ग से यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लड़ेगा।ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania: 5 पल जब ब्रॉक लैसनर ने शो में धमाकेदार प्रदर्शन कियाइसको ध्यान में रखते हुए आइए बताते हैं वो तरीके जिनसे रोमन रेंस को कहानी से हटाया जा सकता है:#5 एक मिस्ट्री अटैकर के हाथों बाहर होनाMy truest words. #Smackdown pic.twitter.com/sLfhZxEzvz— Roman Reigns (@WWERomanReigns) March 14, 2020जब पिछली बार रोमन रेंस पर मिस्ट्री अटैक हुआ था तो ऐसा लग रहा था जैसे डेनियल ब्रायन बनाम रोमन रेंस देखने को मिलेगा लेकिन वो हो ना सका। अब जब इस बार ऐसा है तो क्यों ना किसी अन्य रेसलर को ये मौका मिले और इस दौरान उसोज़ इस बात की जाँच करें कि उनके कजिन पर किसने अटैक किया होगा। एक खाली एरिना और बेहतरीन तथा नए कैमरा एंगल से इस कहानी को और बेहतर किया जा सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं