SmackDown: WWE SmackDown में पिछले हफ्ते कई धमाकेदार चीज़ें देखने को मिली थीं। रोमन रेंस (Roman Reigns) से लेकर जे उसो (Jey Uso), एलए नाइट (LA Knight) और ट्रिपल एच (Triple H) ने भी शो को यादगार बनाने में अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा हुए अन्य सभी दिलचस्प सैगमेंट्स और मैचों के कारण ब्लू ब्रांड की रेटिंग्स में सुधार देखा गया है।
Wrestlenomics के अनुसार ब्लू ब्रांड की 2 हफ्तों पहले की व्यूअरशिप 2.31 मिलियन रही थी। वहीं पिछले हफ्ते की व्यूअरशिप 4% ज्यादा यानी 2.41 मिलियन रही, लेकिन 18-49 डेमोग्राफिक्स के मामले में रेटिंग्स में 2% की गिरावट दर्ज की गई है। SmackDown कई हफ्तों से अमेरिका में शुक्रवार को नंबर-1 शो बना हुआ था, लेकिन ये स्ट्रीक पिछले हफ्ते टूट गई थी क्योंकि कोलोराडो vs स्टैनफोर्ड कॉलेज फुटबॉल मैच ने WWE के शो को पीछे छोड़ दिया था।
पिछले कुछ महीनों में SmackDown की व्यूअरशिप में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की गई है और ठीक एक साल पहले की तुलना में व्यूअरशिप अब 6.3 प्रतिशत अधिक है। वहीं पिछले एक साल में 18-49 डेमोग्राफिक्स के मामले में 14.8 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी देखी गई है।
WWE SmackDown में Roman Reigns की वापसी
SmackDown में पिछले हफ्ते रोमन रेंस ने करीब 2 महीनों बाद WWE टीवी पर वापसी की थी। शो की शुरुआत जॉन सीना ने की थी, लेकिन कुछ देर बाद ही ट्राइबल चीफ ने सोलो सिकोआ और पॉल हेमन के साथ एंट्री लेकर सबको चौंका दिया था।
इस सैगमेंट में जॉन ने कहा कि वो यहां रोमन रेंस को चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने नहीं आए हैं, लेकिन वो एक ऐसे रेसलर को जानते हैं जो टाइटल शॉट मिलना डिज़र्व करते हैं। अगले ही पल एलए नाइट के म्यूजिक को सुनकर क्राउड खुशी से झूम उठा था। इस बीच नाइट और रोमन के बीच शब्दों का आदान-प्रदान हुआ, जहां जिमी उसो ने मेगास्टार पर अटैक कर दिया था।
वहीं SmackDown के मेन इवेंट में एलए नाइट का सोलो सिकोआ के खिलाफ सिंगल्स मैच हुआ, जिसमें एक बार फिर जिमी ने नाइट पर अटैक करना चाहा लेकिन जॉन सीना ने द ब्लडलाइन मेंबर को एटीट्यूड एडजस्टमेंट लगा दिया था। मैच में जीत के बाद नाइट खुद को नहीं बचा पाए क्योंकि रोमन रेंस ने उन्हें जोरदार स्पीयर लगा दिया था।