Alexa Bliss Post Funny Comment: WWE स्टार एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) ने 2025 के विमेंस रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच द्वारा अपनी शानदार वापसी की। इसके बाद से वो एक्शन में नज़र आ रही हैं। वो अपने डार्क गिमिक में ही वापस आई हैं और उनके पास लिली डॉल है। ब्लिस वापसी करने के बाद से इंस्टाग्राम पर भी बेहद एक्टिव हैं। उनकी एक पोस्ट पर अब फैन ने मजेदार कमेंट किया है।
एलेक्सा ब्लिस ने थोड़े समय पहले ही इंस्टाग्राम पर अपने नए WWE लुक में फोटो डाली। इसमें उनके साथ दूसरी फोटो में लिली डॉल भी नज़र आ रही हैं। ब्लिस की इस पोस्ट पर एक लाख से ज्यादा लाइक हैं और इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी इस पोस्ट को कितना ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
आप नीचे एलेक्सा ब्लिस की पोस्ट देख सकते हैं:
एलेक्सा ब्लिस की इस पोस्ट पर फैन ने अनोखा कमेंट किया। उन्होंने काल्पनिक अंदाज में कमेंट करके ब्लिस के मजे लिए। उन्होंने इसी बीच ब्लिस को शादी के लिए प्रपोज भी कर दिया, जबकि वो पहले ही शादीशुदा हैं। फैन ने ब्लिस की इस खूबसूरत फोटो पर कमेंट करके लिखा,
"आप पहले के दिनों में जैसी दिखती थीं, वैसी लग रही हैं। मुझे याद है कि हम पहले साथ थे। आइए हम दोबारा साथ आ जाते हैं और शादी कर लेते हैं।"
आप नीचे एलेक्सा ब्लिस की पोस्ट पर आया कमेंट देख सकते हैं:

WWE स्टार एलेक्सा ब्लिस के पास WrestleMania 41 में चैंपियनशिप मैच पाने का है मौका?
एलेक्सा ब्लिस ने विमेंस Royal Rumble मैच में भले ही वापसी की थी लेकिन उनकी जीत नहीं हो पाई। ब्लिस को इसके बाद विमेंस Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच लड़ने का मौका मिला। इस मुकाबले में पूर्व Raw विमेंस चैंपियन ने कैंडिस लेरे को हरा दिया। अब वो Elimination Chamber मैच का हिस्सा बनने वाली हैं और इसकी विजेता को WrestleMania 41 में रिया रिप्ली से विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए लड़ने का मौका मिलेगा। ब्लिस इस मैच को जीतने की बड़ी दावेदार लग रही हैं। अब देखना होगा कि उस मुकाबले का नतीजा किस ओर जाएगा।