Alexa Bliss Big Win: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड में एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) एक्शन में नज़र आईं। उन्होंने Royal Rumble 2025 इवेंट में धमाकेदार वापसी की थी। विमेंस रंबल मुकाबले में एंट्री करके उन्होंने फैंस को उत्साह से भर दिया था। अब SmackDown में उन्होंने 2 साल बाद पहली बार सिंगल्स मैच लड़ा। इस महत्वपूर्ण मुकाबले में ब्लिस ने बड़ी जीत अपने नाम की।
WWE में इस समय मेंस और विमेंस Elimination Chamber के लिए क्वालीफाइंग मुकाबले चल रहे हैं। एलेक्सा ब्लिस और कैंडिस लेरे के बीच SmackDown के हालिया एपिसोड में विमेंस Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच देखने को मिला। यह मुकाबले रेसलिंग के हिसाब से कुछ खास नहीं रहा लेकिन फैंस एलेक्सा को दोबारा सिंगल्स एक्शन में देखकर बेहद खुश नज़र आए।
अंत में एलेक्सा ने मौजूदा विमेंस Speed चैंपियन कैंडिस लेरे पर सिस्टर एबीगेल और डीडीटी का कॉम्बिनेशन मूव लगाया। इसी के साथ उन्होंने पिन करके लेरे को करारी शिकस्त दी और बड़ी जीत अपने नाम की। वो अब विमेंस Elimination Chamber मैच का हिस्सा बनने वाले हैं। बता दें कि 789 दिनों के बाद ब्लिस ने WWE में कोई सिंगल्स मैच जीता है। उन्हें आखिरी बार 12 दिसंबर 2022 को Raw में बेली के खिलाफ जीत मिली थी। इसके बाद वो दो मैच बियांका ब्लेयर के खिलाफ लड़ी थीं लेकिन उन्हें हार मिली।
विमेंस Elimination Chamber के लिए किन-किन WWE स्टार्स ने क्वालीफाई कर लिया है?
विमेंस Elimination Chamber के लिए एलेक्सा ब्लिस के अलावा भी दो अन्य स्टार्स क्वालीफाई कर चुकी हैं। बता दें कि चैंबर मुकाबले में 6 स्पॉट रहते हैं और तीन भर चुके हैं। Raw के एपिसोड में लिव मॉर्गन और इयो स्काई के बीच क्वालिफिकेशन मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में मॉर्गन को DQ से जीत मिल गई और अब वो चैंबर मैच का हिस्सा बनने वाली हैं। इसके अलावा SmackDown के हालिया एपिसोड में बियांका ब्लेयर और पाइपर निवेन के बीच Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच हुआ। इसमें ब्लेयर ने KOD देकर जीत प्राप्त कर ली।
एलेक्सा, बियांका और लिव का नाम तय हो गया है। WWE ने बचे हुए स्पॉट्स के लिए भी क्वालीफाइंग मैच बुक कर दिए हैं। बता दें कि लायरा वैल्किरिया का सामना बेली से होगा, वहीं नेओमी और चेल्सी ग्रीन का मैच देखने को मिलेगा। WWE ने इसके द्वारा रॉक्सेन परेज़ और राकेल रॉड्रिगेज़ के बीच क्वालीफाइंग मैच बुक किया है। इन तीनों मैचों की विजेताओं को विमेंस Elimination Chamber में जगह मिलेगी।