Bray Wyatt: प्रो रेसलिंग जगत WWE दिग्गज ब्रे वायट (Bray Wyatt) के निधन पर शोक मना रहा है, जिनके पास अभी भी बिजनेस को देने के लिए बहुत कुछ बचा हुआ था। वायट के WWE में कई हाई-प्रोफाइल मैच थे, उनका सिंगल्स मैच कभी भी ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के साथ नहीं हुआ। डेव मैल्टज़र (Dave Meltzer) ने अब इस बारे में कुछ जानकारी प्रदान की है कि यह मैचअप कभी क्यों नहीं हुआ।
WrestleMania 39 में ब्रॉक लैसनर से मुकाबला करने के लिए जिन नामों की पेशकश की गई थी उनमें ब्रे वायट भी शामिल थे। द बीस्ट इन्कार्नेट ने अंततः भव्य WWE प्रीमियम लाइव इवेंट में ओमोस के साथ मुकाबला किया। लैसनर ने जीत हासिल की।
कुछ रिपोर्ट में कहा गया था कि वायट के साथ मैच लड़ने के लिए ब्रॉक लैसनर ने ही मना किया था।जैसा कि Wrestling Observer Newsletter में बताया गया है, लैसनर की अस्वीकृति ब्रे वायट के साथ किसी भी पर्सनल मुद्दे से उत्पन्न नहीं हुई थी। मैल्टज़र ने कहा कि ब्रॉक का मानना था कि वायट जैसे कैरेक्टर के साथ काम करना उनके ऑन-स्क्रीन व्यक्तित्व के लिए आदर्श नहीं होगा।
वैसे रिपोर्ट में कुछ हद तक सही बात भी कही गई है। ब्रे वायट के कैरेक्टर के बारे में आप सभी जानते हैं। लैसनर का कैरेक्टर भी बहुत अलग है। दोनों कहीं ना नहीं इस मामले में बहुत अलग हैं। शायद इस वजह से ही कभी दोनों का मुकाबला नहीं हुआ।
WWE रिंग में पिछले साल ब्रे वायट ने वापसी की थी
2021 में ब्रे वायट को रिलीज करने के WWE के फैसले को हमेशा एक गलती माना गया क्योंकि उन्होंने रेसलिंग की दुनिया में बहुत बड़ा नाम बना लिया था। जब कंपनी ने ये फैसला लिया था तब सभी चौंक गए थे। उनकी वापसी के चैंट्स भी फैंस ने लगाए थे।
पिछले साल वायट की कंपनी में दोबारा वापसी हुई। इसके बाद फैंस खुश हो गए थे। Extreme Rules 2022 में उन्होंने वापसी की थी। वायट की एलए नाइट के साथ अच्छी राइवलरी रही थी। दोनों के बीच Royal Rumble 2023 में मुकाबला हुआ था।
इसके बाद पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन WrestleMania की राह पर बॉबी लैश्ले के साथ राइवलरी में आ गए थे। हालांकि स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों के कारण वायट अचानक WWE टीवी से बाहर हो गए थे। कई महीनों की अनुपस्थिति के बाद WWE यूनिवर्स को हाल के समय की सबसे चौंकाने वाली खबर मिली जब वायट को 24 अगस्त को घातक दिल का दौरा पड़ा।