Bron Breakker ने WWE दिग्गज Roman Reigns के साथ ड्रीम मैच की भरी हुंकार, दिया बड़ा बयान

WWE
रिंग में पॉल हेमन और रोमन रेंस (Photo: WWE.com)

Bron Breakker Pitches Dream Match: WWE मेन रोस्टर में ब्रॉन ब्रेकर ने बहुत जल्दी बड़ी सफलता हासिल कर ली है। पिछले साल ही उन्होंने मेन रोस्टर में कदम रखा था। दो बार वो इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप हासिल कर चुके हैं। अब वो सैथ रॉलिंस और पॉल हेमन के साथ काम करते हुए नज़र आएंगे। वो पॉल हेमन गाय बन गए हैं। खैर ब्रेकर ने इस बार रोमन रेंस (Roman Reigns) के साथ ड्रीम मैच की योजना बनाई है। वो पहले भी रेंस के साथ मैच को लेकर अपनी बात रख चुके हैं।

Ad

पिछले महीने अक्टूबर में ब्रॉन ब्रेकर ने जे उसो को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती थी। उनका टाइटल रन अच्छा चला। WrestleMania 41 में ब्रेकर ने अपने टाइटल को पेंटा, डॉमिनिक मिस्टीरियो और फिन बैलर के खिलाफ डिफेंड की थी। मैच बहुत बढ़िया रहा और अंत में मिस्टीरियो नए चैंपियन बने। मिस्टीरियो ने मेन रोस्टर में पहली बार सिंगल्स टाइटल हासिल कर इतिहास रच दिया।

Gorilla Position को हाल ही में ब्रॉन ब्रेकर ने अपना इंटरव्यू दिया। ब्रेकर से वहां पर WWE में उनके ड्रीम मैच के बारे में पूछा गया। उन्होंने रोमन रेंस को अपना ड्रीम प्रतिद्वंदी बताया। उन्होंने कहा कि वो फ्यूचर में WrestleMania में चैंपियनशिप मैच में ट्राइबल चीफ को चुनौती देन चाहेंगे। ब्रेकर ने कहा,

रोमन रेंस। संभवत डैलस, टेक्सस में। WrestleMania मेन इवेंट में। मुझे लगता है कि वो चैंपियन होंगे और मैं चैलेंजर हूंगा। मुझे नहीं पता शायद नो होल्ड्स बार्ड मैच।

youtube-cover
Ad

WWE Raw में ब्रॉन ब्रेकर ने मचाया बवाल

WrestleMania 41 के बाद Raw का पहला एपिसोड जबरदस्त रहा। सैथ रॉलिंस और पॉल हेमन ने मेनिया में मिली जीत के बारे में बात की। सीएम पंक ने एंट्री की और उनका ब्रॉल सैथ रॉलिंस के साथ हुआ। रॉलिंस का पलड़ा भारी रहा। इसके बाद रोमन रेंस भी आए। उन्होंने रॉलिंस को स्पीयर दिया और पॉल हेमन को सुपरमैन पंच। हेमन को रोमन स्पीयर मारने गए लेकिन ब्रॉन ब्रेकर ने अचानक आकर उन्हें स्पीयर मार दिया। ब्रेकर ने पंक को भी धराशाई किया। अंत में रॉलिंस ने रिंग में रोमन और पंक को स्टॉम्प लगाया। ये बहुत ही मजेदार चीज फैंस को इस हफ्ते देखने को मिली।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications