"समय खत्म"- WWE दिग्गज ने वीडियो डालकर वापसी के दिए संकेत, अब फैन ने दे दी चैंपियन को चेतावनी

Ujjaval
WWE में शार्लेट फ्लेयर की वापसी के मिले संकेत (Photo: WWE.com & Rhea Ripley Instagram)
WWE में शार्लेट फ्लेयर की वापसी के मिले संकेत (Photo: WWE.com & Rhea Ripley Instagram)

Fans Sends Warning Champion Regarding Charlotte Flair: WWE में शार्लेट फ्लेयर ने अपना आखिरी मैच दिसंबर 2023 में लड़ा था और इस दौरान वो चोटिल हो गई थीं। इसके बाद से वो एक्शन से पूरी तरह गायब हैं और फैंस उन्हें काफी ज्यादा मिस कर रहे हैं। सभी उन्हें जल्द से जल्द वापसी करते हुए देखना चाहते हैं और अब इस दिग्गज स्टार ने खुद ही अपने रिटर्न के संकेत देकर फैंस को खुश आकर दिया। इसपर एक फैन ने मौजूदा चैंपियन को फ्लेयर को लेकर चेतावनी दे दी।

Ad

शार्लेट फ्लेयर हमेशा ही चैंपियनशिप को निशाना बनाने की कोशिश करती हैं। कई बार देखा गया है कि वापसी के बाद फ्लेयर सीधा चैंपियन के साथ दुश्मनी की शुरुआत कर देती हैं और यह चीज फैंस को भी पता है। फ्लेयर ने थोड़े समय पहले अपने वर्कआउट की एक वीडियो पोस्ट की और इसमें वो प्रोमो दे रही हैं। इसके द्वारा फ्लेयर ने अपनी वापसी के संकेत दिए और बताने का प्रयास किया कि वो पहले से बेहतर होकर वापस आएंगी।

आप नीचे शार्लेट फ्लेयर की यह वीडियो देख सकते हैं:

Ad

शार्लेट फ्लेयर की इस वीडियो पर फैंस बेहद खुश नज़र आए और सभी उन्हें जल्द से जल्द वापस आते हुए देखने का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि WrestleMania 41 के लिए WWE विमेंस चैंपियन टिफनी स्ट्रैटन और शार्लेट फ्लेयर के बीच मैच प्लान किया जा रहा है। इसी वजह से एक फैन ने कमेंट करते हुए यह बताने का प्रयास किया है कि टिफनी स्ट्रैटन का समय अब खत्म हो गया और शार्लेट का समय शुरू हो गया है। उन्होंने फ्लेयर की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा,

"माफ कीजिए टिफनी स्ट्रैटन, लेकिन टिफी टाइम खत्म हो गया है। अब यह फ्लेयर का समय है।"

आप नीचे फैन का कमेंट देख सकते हैं:

WWE फैन का शार्लेट फ्लेयर की पोस्ट पर कमेंट (Photo: Charlotte Flair & Tiffany Stratton Instagram)
WWE फैन का शार्लेट फ्लेयर की पोस्ट पर कमेंट (Photo: Charlotte Flair & Tiffany Stratton Instagram)

टिफनी स्ट्रैटन ने कब WWE विमेंस चैंपियनशिप जीती थी?

टिफनी स्ट्रैटन ने Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट को काफी समय तक होल्ड किया और नाया जैक्स के साथ दोस्ती बनाए रखी। उन्होंने SmackDown के 2025 के पहले एपिसोड में नाया को नेओमी पर जीत दिलाने में मदद की। जैक्स ने WWE विमेंस चैंपियनशिप रिटेन की और फिर टिफनी स्ट्रैटन ने उन्हें धोखा दिया। स्ट्रैटन ने अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करके टाइटल पर कब्जा किया और इसके बाद से वो चैंपियन बनी हुई हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications