Cody Rhodes completes 200 Days as Champion: WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के लिए 2024 काफी ज्यादा यादगार रहा है। अमेरिकन नाईटमेयर ने कई बड़े कारनामे इस साल अभी तक किए हैं और उसमें से एक था वर्ल्ड चैंपियन बनते हुए अपने पिता के सपने को पूरा करना। अब कोडी ने इतिहास ने रच दिया है और उन्होंने अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन के रूप में दोहरा शतक पूरा कर लिया है।
कोडी रोड्स ने इस साल की शुरुआत में मेंस Royal Rumble मैच जीता था और फिर रोमन रेंस को उनके वर्ल्ड टाइटल के लिए WrestleMania XL के नाईट 2 के मेन इवेंट में चैलेंज किया था। नाईट 1 में कोडी को मिली हार की वजह से उनका रेंस के खिलाफ मुकाबला ब्लडलाइन रूल्स बन गया था, जिसमें कई सुपरस्टार्स का दखल देखने को मिला।
जिमी उसो, जे उसो, सोलो सिकोआ, जॉन सीना, द रॉक, द अंडरटेकर और सैथ रॉलिंस ने मेन इवेंट में दखल दिया था। हालांकि, अंत में कोडी ने रेंस पर क्रॉस रोड्स लगाया था और वर्ल्ड चैंपियनशिप को अपने नाम कर लिया था। वो ना सिर्फ पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बने थे, बल्कि उन्होंने रोमन रेंस की ऐतिहासिक बादशाहत का भी अंत किया था।
अब कोडी को अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बने हुए 200 दिन पूरे हो चुके हैं। इस बीच वो अपने टाइटल को कई बार डिफेंड कर चुके हैं। वो एजे स्टाइल्स, केविन ओवेंस, सोलो सिकोआ और लोगन पॉल को हराते हुए सफलतापूर्वक अपने टाइटल को रिटेन कर चुके हैं। देखना होगा कि कोडी कितने दिनों तक यह टाइटल अपने पास रखने में कामयाब होते हैं।
WWE में कोडी रोड्स का अगला मुकाबला कब और किसके खिलाफ है?
ट्रिपल एच ने Bad Blood 2024 प्रीमियम लाइव इवेंट के दौरान ऐलान किया था कि इस साल सऊदी अरब में होने वाले Crown Jewel में Raw और SmackDown के टॉप चैंपियंस (मेंस और विमेंस) के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा और उस मैच जीतने वाला सुपरस्टार Crown Jewel चैंपियनशिप जीत जाएगा।
ऐसे में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स का सामना वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर से होने वाला है। इन दोनों टॉप चैंपियंस के बीच भिड़ंत देखने के लिए हर कोई उत्साहित है। इस मैच को हाइप करने के लिए यह दोनों सुपरस्टार्स SmackDown के अगले एपिसोड में आमने-सामने भी आने वाले हैं।