Dakota Kai Sister Surprises Her: WWE Raw का अगला एपिसोड बहुत ही जबरदस्त होने वाला है। कंपनी ने कुछ बड़े मैचों का ऐलान पहले ही कर दिया है। सबसे बड़ी बात है कि विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप टूर्नामेंट का फाइनल मैच भी होगा। डकोटा काई (Dakota Kai) की टक्कर लायरा वैल्किरिया से होने वाली है। डकोटा की जीत की उम्मीदें ज्यादा लग रही हैं। खैर बड़े मुकाबले में डकोटा को उनके परिवार का पूरा समर्थन मिलने वाला है।
डकोटा काई की बहन नायरीन ने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें दिख रहा है कि वो डैमेज कंट्रोल स्टार का सपोर्ट करने के लिए न्यूजीलैंड से अमेरिका की यात्रा करके आई हैं। नायरीना ने काई को बहुत बड़ा सरप्राइज देते हुए खूब प्यार लुटाया है। उन्होंने लंबा-चौड़ा कैप्शन देते हुए लिखा,
सरप्राइज। 11 हजार किलोमीटर, कई महीनों की प्लानिंग, दो बहुत खास दोस्त, एक सीक्रेट चैट। मैं इस चीज को कभी भूल नहीं पाऊंगी। मैं अगले हफ्ते डकोटा काई को सपोर्ट करने के लिए यहां आई हूं। ये बहुत ही जबरदस्त यात्रा मेरी रही। अब इसके अलावा कोई अन्य सरप्राइज नहीं होगा। मैं ज़ेलिना वेगा और कैथी कैली को भी धन्यवाद देती हूं।
क्या WWE Raw में अगले हफ्ते इतिहास रच पाएंगी डकोटा काई?
डकोटा काई के पास अगले हफ्ते WWE में इतिहास रचने का मौका होगा। वो WWE की पहले विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बन सकती हैं। वैसे उन्हें इस बार कंपनी द्वारा पुश दिया जा सकता है। पिछले कुछ सालों से रिंग में उनका प्रदर्शन बेहतर रहा है। हालांंकि, लायरा वैल्किरिया को हराना उनके लिए आसान काम नहीं होगा। वैल्किरिया उन्हें कड़ी टक्कर देने में पूरी तरह सक्षम है। काई अगर नई चैंपियन बनती हैं तो ये उनके करियर के लिए अच्छी बात होगी। लंबे समय से वो बड़े पुश का इंतजार कर रही हैं। WWE को इस बार उन्हें मौका जरूर देना चाहिए।
काई ने विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप टूर्नामेंट के पहले राउंड में कटाना चांस और शेना बैज़लर को मात दी थी। ये उनकी चौंकाने वाली जीत रही थी। उसके बाद सेमीफाइनल में उन्होंने ज़ोई स्टार्क को तगड़े मैच में हराया। वहीं लायरा वैल्किरिया ने पहले राउंड में ज़ेलिना वेगा और आईवी नाइल के खिलाफ जीत हासिल की। इसके बाद सेमीफाइनल में उन्होंने इयो स्काई को हराकर सभी को हैरान कर दिया था।