WWE WrestleMania 40 में सिर्फ 9 सेकेंड में गंवाया टाइटल, अब Triple H को दिया सफलता का श्रेय, कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू के बाद दिखाई दरियादिली

WWE सुपरस्टार ने दी अपनी प्रतिक्रिया
WWE सुपरस्टार ने दी अपनी प्रतिक्रिया

Drew McIntyre: हाल ही में ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) ने WWE के साथ अपने कॉन्ट्रैक्ट को रिन्यू किया। उन्होंने अब इसका पूरा श्रेय ट्रिपल एच (Triple H) को दिया है।

मैकइंटायर ने पिछले कुछ महीनों में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। हालांकि, उनका WWE कॉन्ट्रैक्ट थोड़ा चिंता का विषय बना हुआ था। खबर सामने आई थी कि उनका कॉन्ट्रैक्ट जल्द ही खत्म होने वाला है। इस हफ्ते की शुरूआत में सभी खबरों पर विराम लग गया। द रॉक ने इंस्टाग्राम पर खुलासा किया कि ड्रू ने कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू कर लिया है।

अब ड्रू मैकइंटायर ने ट्रिपल एच को लेकर खास संदेश दिया। उन्होंने कहा कि मुझे द गेम के ऊपर भरोसा था, जब मैंने 2017 में वापसी की थी। ड्रू ने कहा कि उन्हें फ्यूचर में भी हंटर के ऊपर पूरा भरोसा रहेगा।

मैंने ट्रिपल एच पर भरोसा किया, जब वो मुझे 2017 में वापस लाए थे। और मुझे अब भी उनके ऊपर भरोसा है कि वो हमारी इंडस्ट्री का विकास करेंगे। फ्यूचर में भी मुझे उनके ऊपर पूरा भरोसा रहेगा।

ड्रू मैकइंटायर ने अपनी सफलता का श्रेय ट्रिपल एच को दिया है। वैसे पिछले कुछ साल कंपनी में उनके लिए अच्छे रहे हैं। साल 2020 के बाद से उन्होंने अच्छा काम किया। कंपनी ने भी समय-समय पर उन्हें पुश दिया। 2020 में हुए WrestleMania में उन्होंने ब्रॉक लैसनर को हराकर WWE चैंपियनशिप हासिल की थी। इसके बाद से लगातार वो बड़े मुकाबलों का हिस्सा रहे। उनका टाइटल रन भी अच्छा रहा था।

WWE WrestleMania 40 में ड्रू मैकइंटायर की हुई थी हार

WrestleMania 40 भी मैकइंटायर लिए ठीक-ठाक रहा। सैथ रॉलिंस को हराकर उन्होंने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की। हालांकि, वो ज्यादा देर तक चैंपियन नहीं रह पाए। डेमियन प्रीस्ट ने उनके ऊपर Money in the Bank ब्रीफकेस कैश-इन कर दिया था। सीएम पंक की वजह से ड्रू को हार का सामना करना पड़ा था। आपको बता दें प्रीस्ट ने सिर्फ 9 सेकेंड में ड्रू को हराकर टाइटल अपने नाम कर लिया था।

मैकइंंटायर और पंक की राइवलरी इस समय चल रही है। पंक लगातार उनके खिलाफ चतुराई दिखाकर उन्हें परेशान कर रहे हैं। दोनों के बीच बहुत जल्द वन-ऑन-वन मुकाबला देखने को मिलेगा। उम्मीद के मुताबिक SummerSlam 2024 में दोनोंं के बीच मैच हो सकता है। कंपनी ने कुछ ना कुछ खास प्लान जरूर बनाया होगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now