WWE में John Cena का संभावित प्रतिद्वंदी उनके मोटिवेशनल कोट्स का हुआ फैन, फैंस से किया बहुत बड़ा वादा

Pankaj
WWE सुपरस्टार ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया
WWE सुपरस्टार ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया

John Cena: ऐसा लगता है कि WWE स्टार ग्रेसन वॉलर (Grayson Waller) सर्वकालिक महान जॉन सीना (John Cena) के कुछ मोटिवेशनल कोट्स पढ़ने के बाद एक नई दिशा की ओर मुड़ गए हैं।

मेन रोस्टर में आने के बाद से, वॉलर ब्लू ब्रांड की एक प्रमुख विशेषता रहे हैं और उन्होंने कई लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। स्टार ने अपने टॉक शो "द ग्रेसन वालर इफ़ेक्ट" के माध्यम से अपने लिए एक नाम कमाया है, जहां उन्होंने कोडी रोड्स, लोगन पॉल और ऐज जैसे दिग्गजो को आमंत्रित किया और उनका मजाक उड़ाया।

वॉलर ने इस सप्ताह ट्विटर पर साझा किया कि वह सीना के कुछ मोटिवेशनल कोट्स पढ़ रहे थे। उन्होंने दावा किया कि प्रेरणादायक ट्वीट्स ने उन्हें खुद का एक बेहतर संस्करण बनने के लिए प्रेरित किया।

ऑस्ट्रेलियाई सुपरस्टार ने घोषणा की कि उनका इरादा पॉजिटिव चीजों पर ध्यान केंद्रित करने का है। और उन्होंने पूरे सप्ताह WWE यूनिवर्स के साथ कुछ खास ट्वीट साझा करने का वादा किया।

आज जॉन सीना के कुछ सबसे प्रेरणादायक ट्वीट्स पढ़ें और एक बेहतर इंसान बनने के लिए प्रेरित महसूस हुआ। शेष सप्ताह के लिए, मैं केवल WWE यूनिवर्स के लिए पॉजिटिव और शानदार ट्वीट्स पोस्ट करूंगा।

WWE दिग्गज John Cena को लेकर आया बयान

Money in the Bank 2023 में वॉलर ने जॉन सीना के साथ रिंग शेयर किया था। After The Bell पर दोनों के बीच हुए सैगमेंट को लेकर वॉलर ने कहा,

मुझे लगता है कि मैं जिस शब्द का उपयोग करूंगा वह अवास्तविक है। जाहिर है, बड़े होते हुए एक रेसलिंग फैन होने के नाते, जॉन सीना, कई लोग कहते हैं, सर्वकालिक महान हैं, इसलिए उनके सामने होना अजीब बात है, खासकर O2 में। जब मैं जॉन के साथ वहां गया, मैंने इसे अपने लिए एक बहुत बड़े अवसर की तरह नहीं देखा, मुझे इससे पार पाना था, मैं कोई फैन नहीं हूं। इस वजह से मैंने ज्यादा सोचा नहीं।

Smackdown का इस हफ्ते का एपिसोड शानदार रहेगा। जॉन सीना इस शो में धमाकेदार एंट्री करेंगे। वॉलर के शो में वो गेस्ट के रूप में नज़र आएंगे। यहां से आगे जाकर दोनों के बीच मुकाबले का ऐलान भी किया जा सकता है।

Quick Links

Edited by Pankaj
App download animated image Get the free App now