WWE Raw में फेमस स्टार की हार की स्ट्रीक जारी, मौजूदा चैंपियन ने शानदार मैच में किया चारों खाने चित

Ujjaval
Raw में लड़ते हुए स्टैफनी वकेर और आईवी नाइल (Photo: WWE.com)
Raw में लड़ते हुए स्टैफनी वकेर और आईवी नाइल (Photo: WWE.com)

Ivy Nile Losing Streak Continues: WWE Raw के एपिसोड में एक फेमस स्टार की हार की स्ट्रीक जारी रही। यह स्टार और कोई नहीं, बल्कि आईवी नाइल (Ivy Nile) हैं। वो इस समय अमेरिकन मेड (American Made) फैक्शन का हिस्सा हैं और लगातार Raw में दिखाई देती हैं। इस हफ्ते वो इन रिंग एक्शन में नज़र आईं लेकिन उन्हें बड़ी हार का सामना करना पड़ा।

Ad

पिछले हफ्ते Raw में NXT विमेंस चैंपियन स्टैफनी वकेर दिखाई दी थीं। उन्होंने विमेंस वर्ल्ड चैंपियन इयो स्काई से मैच लड़ा था, जिसका नो कॉन्टेस्ट में अंत हो गया था। कई फैंस ने सोचा था कि स्टैफनी की यह सिर्फ एकमात्र अपीयरेंस थी लेकिन ऐसा नहीं है। वो Raw के हालिया एपिसोड में भी दिखाई दी थीं। उन्होंने इसी शो में आईवी नाइल का सामना किया।

स्टैफनी वकेर काफी टफ स्टार हैं और किसी के लिए भी उनके सामने टिकना बहुत ज्यादा मुश्किल है। कुछ ऐसा ही WWE Raw में भी देखने को मिला। आईवी नाइल ने उन्हें अच्छी टक्कर दी लेकिन अंत में चीजें उनके पक्ष में नहीं गई। वकेर ने नाइल को अपना फिनिशर SVB देकर चारों खाने चित किया और पिन करके बड़ी जीत दर्ज कर ली। स्टैफनी ने Raw में अपनी पहली जीत प्राप्त की। दूसरी ओर आईवी नाइल की हार का सिलसिला जारी रहा।

Ad

WWE में आईवी नाइल की हार की स्ट्रीक चल रही है

आईवी नाइल के लिए 2025 कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने इस साल अब तक 7 मैच लड़े हैं और उन्हें सिर्फ एक में ही जीत मिली है। वो 20 जनवरी 2025 को WWE Main Event शो में नटालिया को हराने में सफल रही थीं। इसके बाद से आईवी ने जितने मैच लड़े हैं, उन सभी में उन्हें बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। डकोटा काई ने उन्हें तीन बार हराया है, जबकि स्टैफनी वकेर और लायरा वैल्किरिया के खिलाफ भी उन्हें करारी हार मिली है। इसके अलावा नाइल ने 2025 के विमेंस Royal Rumble मैच में हिस्सा लिया था, जिसमें उन्हें बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। अब देखना होगा कि आईवी आगे किस तरह का प्रदर्शन करती हैं और वो चीजों में सुधार लाकर हार के सिलसिले को खत्म करने में सफल होती हैं, या नहीं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications