WWE में हार के बाद Jacob Fatu का फूटा गुस्सा, फैन की सिट्टी-पिट्टी हुई गुम; देखें वीडियो

WWE सुपरस्टार जेकब फाटू का गुस्सा होना अच्छा नहीं है (Photos: WWE.com)
WWE सुपरस्टार जेकब फाटू का गुस्सा होना अच्छा नहीं है (Photos: WWE.com)

Jacob Fatu Angry Fan: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) में जेकब फाटू (Jacob Fatu) एक Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच का हिस्सा थे। वह इसको हार गए थे। इसके बाद जब वह बैकस्टेज थे, तो एक फैन ने उनसे कुछ कहा। यह सुनकर जेकब गुस्सा हो गए। फाटू ने जो कहा और जिस तरह से रिएक्ट किया, उसके बाद फैन की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई। वह पूर्व WWE टैग टीम चैंपियन के गुस्से से बचने के लिए उलटे पैर भागा और कहीं दिखाई नहीं दिया।

Ad

जेकब फाटू जब WWE SmackDown में अपना Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच हारकर बैकस्टेज थे, तो उसी समय एक फैन ने उन्हें दिलासा देने का प्रयास किया। जेकब पहले ही गुस्से में थे और उस व्यक्ति ने जब उनसे कहा कि अगली बार उनकी किस्मत बेहतर रहे, तो उसने द ब्लडलाइन मेंबर को गुस्सा दिला दिया। जेकब ने पहले तो नाराजगी जाहिर की और फिर उनकी तरफ लपके। इससे डरकर वह भाग खड़े हुए। जेकब और फैन के बीच हुई इस बातचीत को WWE ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। जेकब ने फैन से कहा,

"आप क्या कह रहे हैं?"

आप उनकी बातचीत का वीडियो यहां देख सकते हैं:

Ad

WWE में 21 जून 2024 को हुए SmackDown के जरिए डेब्यू करने वाले जेकब फाटू ने अपनी ताकत से सबकी हालत खराब की हुई है। वह चाहे अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स हों या फिर रोमन रेंस सभी ने जेकब के गुस्से और मूव से नुकसान उठाया है। वैसे उनके मुकाबले के दौरान सोलो सिकोआ, टामा टोंगा और रोड्स भी नजर आए थे और उन्होंने भी परिणाम में असर डाला था।

WWE सुपरस्टार जेकब फाटू ने दिग्गज के साथ तस्वीर के लिए कैरेक्टर किया ब्रेक

बूगीमैन WWE के सबसे डरावने रेसलर्स में शामिल हैं। उनको देखकर अक्सर बड़े से बड़े रेसलर की हालत खराब हो जाती है। वही हाल जेकब फाटू का है, जिनके सामने सबकी सिट्टी पिट्टी गुम हो जाती है। हाल में जब जेकब और बूगीमैन सामने आए, तो फाटू ने दिग्गज के साथ तस्वीर के लिए अपने किरदार को ब्रेक किया। जेकब ने इतने डरवाने रेसलर से हंसते हुए बात की और वह बेहद खुश नजर आए।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications